बेमेतरा : जिले में बदलते मौसम के मिजाज का हवाला देते हुए समितियों में धान खरीदी नहीं की जा रही है, जिससे किसानों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोमवार की सुबह किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों में धान भरकर लाए, लेकिन खरीदी नहीं होने से किसानों को मायूसी हाथ लगी.
दरअसल, धान खरीदी शुरू होने के बाद से ही किसान हताश नजर आ रहे हैं. रोजाना नए आदेश के कारण अब किसानों को अपना ही धान बेचने के लिए सबूत जुटाने के साथ कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है.
प्रति एकड़ 15 क्विंटल की नहीं हो रही खरीदी
सरकार ने प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था, जिसके विपरीत 8 से 10 क्विंटल धान की ही खरीदी की जा रही है, कई किसान 15 क्विंटल के हिसाब से धान लेकर सेवा सहकारी समिति पहुंचे हैं, जबकि उनके टोकन में 8 से 10 क्विंटल तक की खरीदी हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं. वहीं बचा हुआ धान कोचिए भी नहीं ले रहे हैं, जिससे किसानों का खर्च निकाल पाना मुश्किल हो रहा है.