बेमेतरा : जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में अंकुर समाज सेवी संस्था ने विरोध-प्रदर्शन किया. संस्था के प्रदेश संयोजक और जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में अंचल के 10 बिजली वितरण केंद्रों का घेराव किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम डीई, एई और जेई को ज्ञापन सौंपा गया.
बेमेतरा जिले में अघोषित रूप से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. कृषि कार्य में सिंचाई के लिए प्रदान की जा रही अटल ज्योति कनेक्शन दिनोंदिन बंद पाई जाती है. प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति फेल है. जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं घरेलू लाइन में दिन में 15 से 20 बार लाइट आती-जाती है.
10 सब स्टेशन का हुआ घेराव
बिजली कटौती के विरोध में बेमेतरा जिला के बिजली वितरण केंद्र बेरला, रांका, भिंभौरी, अमोरा, सरदा, देवरबीजा, आनंदगांव, नेवनारा, बारगांव और मटका का घेराव कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम डीई, एई और जेई को ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें-बेमेतरा: 2 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव ,सिंघौरी, मुलमुला, सोमईखुर्द सील
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
जिला पंचायत सभापति और प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि बेमेतरा जिला में लगातार अघोषित रूप से बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण और नागरिक गुस्से में हैं. जिसकी शिकायत लगातार बिजली विभाग से की जा रही थी, फिर भी विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा था. जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बिजली कटौती नहीं होने का आश्वासन दिया है.
कर्मचारियों की नियुक्ति और संसाधन की मांग
अंकुर समाज सेवी संस्था की ओर से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बिजली विभाग में कर्मचारियों की भर्ती करने के साथ-साथ आवश्यक संसाधनो को पूरा करने की भी मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई है. जिससे पर्याप्त कर्मचारी और संसाधन की पूर्ति से बिजली व्यवस्था में सुधार किया जा सके.