बेमेतरा: जिले के 5 पटवारियों ने राजस्व निरीक्षक की परीक्षा पास की थी, जिनकी इस पद पर पदस्थापना की गई है. जिन पटवारियों की नवीन पदस्थापना की गई है, उनमें देवेंद्र कुमार को बेरला तहसील के कोदवा, ऋषि कुमार वर्मा को साजा ब्लॉक के मोहभट्टा, उदयराम सांडे को नगर तहसील के नानघाट, राकेश कुमार वर्मा को साजा तहसील और अरुण कुमार को साझा तहसील के ताजा नगरीय निकाय की कमान सौंपी गई है.
बता दें कि, आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर के आदेश के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा ने पटवारियों को राजस्व निरीक्षक की परीक्षा पास करने के बाद मूल पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में पदोन्नति के तहत पटवारियों को परीक्षा पास करने के बाद राजस्व निरीक्षक बनाया गया है, जिनमें देवेंद्र कुमार को कोदवा, ऋषि कुमार वर्मा को मोहमाया, उदयराम संडे को नादघाट, राकेश कुमार वर्मा को बीजा गोड, अरुण कुमार को साजा को राजस्व निरीक्षक बनाया गया है.
10 जुलाई को जशपुर में पटवारियों का हुआ था प्रमोशन
इससे पहले 10 जुलाई को जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी करते हुए राजस्व निरीक्षक की परीक्षा पास करने वाले पटवारियों को जशपुर के तहसील और राजस्व निरीक्षक मंडल में पदस्थ किया था. इनमें राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार सोनी को नजूल, रोहित कुमार सुकरा राजस्व मंडल लोदाम तहसील , गोविंद सोनी राजस्व निरीक्षक मंडल तहसील जशपुर, अजय तिर्की तहसील कुनकुरी, सतीश कुमार भगत राजस्व निरीक्षक आरा तहसील , मिखैल एक्का को तहसील बगीचा, शशि भूषण मिश्रा (राजस्व निरीक्षक) को तहसील कुनकुरी और बलराम डनसेना को तहसील पत्थलगांव का राजस्व निरीक्षक बनाया गया है.
पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की 20 जुलाई से होगी शुरुआत
बता दें कि, 23 मई को पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया था, जिसके मुताबिक बस्तर रेंज के अंतर्गत जिलों में विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास करने वाले पुलिसकर्मियों का प्रमोशन हुआ था. परीक्षा में पास आरक्षक और प्रधान आरक्षकों में 35 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला था. वहीं 32 आरक्षक को भी प्रमोट किया गया था. इस तरह कुल 67 प्रधान आरक्षक कर्मचारियों की पदोन्नति की गई थी. वहीं 7 जून को सरगुजा संभाग के IG रतन लाल डांगी ने 16 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक (ब) वर्ग में पदोन्नति दी थी. पदोन्नति पाने वाले सभी प्रधान आरक्षक पीपी कोर्स उत्तीर्ण कर चुके थे.