बेमेतरा: धान परिवहन की धीमी गति के कारण किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धान खरीदी केंद्रों में अब तक खरीदे गए धान में से केवल 35 फीसदी धान का ही उठाव हो पाया है. वहीं 65 फीसदी धान केंद्रों में पड़ा हुआ है. आलम यह है कि जिले के लगभग 15 केंद्रों में 60 हजार क्विंटल से लेकर 43 हजार क्विंटल तक का भंडारण है. जिसके कारण अब धान की खरीदी प्रभावित हो रही है.
धान खरीदी के अंतिम समय की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. केंद्रों में रखा हुआ धान समस्या का रूप ले रहा है. बेमेतरा जिले में 113 उपार्जन केंद्रों में अब तक 1 लाख 15 हजार 255 किसानों से 5 लाख 28 हजार 754 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. जिसमे से केवल 1 लाख 87 हजार 972 मीट्रिक टन धान का परिवहन हुआ हैं. बाकि 3 लाख 40 हजार 782 मीट्रिक टन धान का परिवहन होना बाकी है. जिसे लेकर प्रशासन गंभीर नही दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-बेमेतरा: जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू
धान खरीदी हो रही प्रभावित
15 धान खरीदी केंद्र ऐसे है जहां क्षमता से ज्यादा धान का स्टाक है. जिसके रखरखाव और सुरक्षा में खरीदी बरकरार रखने को लेकर दिक्कते आ रही है. इस संबंध में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि धान खरीदी में ट्रांसपोर्टिंग को लेकर समीक्षा की जा रही है. लापरवाही बरतने पर ट्रांसपोटर्स को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. अंतिम तिथि तक सभी का धान खरीद लिया जाएगा.