ETV Bharat / state

बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा बेमेतरा का प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम खपरी एन गांव - गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

बेमेतरा का एससी बाहुल्य ब्लॉक नवागढ़ में 25 गांव का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत के लिए हुआ है. जिसमें 43 काम अधूरे पड़े हैं. क्षेत्र के ग्राम खपरी एन में सौर चलित बिजली महीनों से ठप पड़ी है. जिसके कारण गांवों में अंधियारा छाया हुआ है. वहीं इस ओर जिम्मेदार कोई ध्यान नही दे रहे हैं.

Lack of basic facilities in Pradhan Mantri Adarsh village
प्रधानमंत्री आदर्श गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:11 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:22 PM IST

बेमेतराः नवागढ़ ब्लॉक के 25 गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत के लिए चयनित किया गया है. जिसमें खपरी एन गांव भी शामिल है. जहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत क्रेडा विभाग की तरफ से सौर चलित स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जो महीनों से बंद है. सड़क किनारे जलने वाली बिजली बंद होने से सड़कों पर अंधियारा छाया हुआ है. जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री आदर्श गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

प्रधानमंत्री आदर्श गांव के खपरी में बिजली ही नहीं बल्कि सड़कें और पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल हैं. गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली महीनों से बंद पड़ी है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को दी है, लेकिन अबतक सुधार कार्य नहीं किया गया है. गांव की सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है.

इन गांवों का होना था विकास

हाथाडाडु जूनाडाडु, नवागांव, छीटापार, खपरी एन, मानपुर, खरहरी, गोपालपुर, बहर बोड, भालूपान, नवागांव, नेऊर, भदौरा, चका पेंड्रा, मुड़पार, और जुनवानी कला गांव की यही कहानी है. इसके अलावा पटना कांपा, कुरवा, बोरदेही, मरदेही, कान्हरपुर, भीखमपुर, करही कांपा,ढाबापार, कतलबोड, चक्रवाय, लोहडगिया, मनोधरपुर, दर्री मोतिमपुर और धोबनिकला गांव भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं.

Lack of basic facilities in Pradhan Mantri Adarsh village
प्रधानमंत्री आदर्श गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

कोरिया: पार्षद और महापौर का आरोप-प्रत्यारोप, ठप पड़ा विकास

अब तक नहीं हो पाया इनका निर्माण

  • रैंप निर्माण
  • मुक्तिधाम निर्माण
  • आंगनबाड़ी भवन निर्माण
  • नाली निर्माण
  • सीसी रोड निर्माण
  • अतिरिक्त कक्ष निर्माण
  • पचरी निर्माण
  • पाठशाला की मरम्मत का कार्य

पहले चरण को देखें तो इन गांवों के लिए 8.5 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है. इसके अलावा, विभागीय अधिकारियों ने इन अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों को सौर ऊर्जा की सौगात दी , जिससे रात में गलियों में उजियारा रहे, पेयजल संकट न हो. बाद में लोगों की फिटनेस को ध्यान रखते हुए जिम की व्यवस्था की गई. लेकिन अब भी 43 निर्माण कार्य अपूर्ण होने की वजह से ग्रामीणों को इन सेवाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने साधा सरकार पर निशाना

इस सबंध में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और नवागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक दयाल दास बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जगह-जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. अनुसूचित जाति मोहल्ला की जगह दीगर जगहों को तवज्जो दी जा रही है. सौर चलित लाइटें बंद पड़ी हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी मेनका चंद्राकर ने कहा कि नवागढ़ ब्लॉक में 43 निर्माण कार्य अधूरे हैं. जिसे पूर्ण कराया जाएगा.

बेमेतराः नवागढ़ ब्लॉक के 25 गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत के लिए चयनित किया गया है. जिसमें खपरी एन गांव भी शामिल है. जहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत क्रेडा विभाग की तरफ से सौर चलित स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. जो महीनों से बंद है. सड़क किनारे जलने वाली बिजली बंद होने से सड़कों पर अंधियारा छाया हुआ है. जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री आदर्श गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

प्रधानमंत्री आदर्श गांव के खपरी में बिजली ही नहीं बल्कि सड़कें और पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से बदहाल हैं. गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली महीनों से बंद पड़ी है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को दी है, लेकिन अबतक सुधार कार्य नहीं किया गया है. गांव की सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है.

इन गांवों का होना था विकास

हाथाडाडु जूनाडाडु, नवागांव, छीटापार, खपरी एन, मानपुर, खरहरी, गोपालपुर, बहर बोड, भालूपान, नवागांव, नेऊर, भदौरा, चका पेंड्रा, मुड़पार, और जुनवानी कला गांव की यही कहानी है. इसके अलावा पटना कांपा, कुरवा, बोरदेही, मरदेही, कान्हरपुर, भीखमपुर, करही कांपा,ढाबापार, कतलबोड, चक्रवाय, लोहडगिया, मनोधरपुर, दर्री मोतिमपुर और धोबनिकला गांव भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं.

Lack of basic facilities in Pradhan Mantri Adarsh village
प्रधानमंत्री आदर्श गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

कोरिया: पार्षद और महापौर का आरोप-प्रत्यारोप, ठप पड़ा विकास

अब तक नहीं हो पाया इनका निर्माण

  • रैंप निर्माण
  • मुक्तिधाम निर्माण
  • आंगनबाड़ी भवन निर्माण
  • नाली निर्माण
  • सीसी रोड निर्माण
  • अतिरिक्त कक्ष निर्माण
  • पचरी निर्माण
  • पाठशाला की मरम्मत का कार्य

पहले चरण को देखें तो इन गांवों के लिए 8.5 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है. इसके अलावा, विभागीय अधिकारियों ने इन अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों को सौर ऊर्जा की सौगात दी , जिससे रात में गलियों में उजियारा रहे, पेयजल संकट न हो. बाद में लोगों की फिटनेस को ध्यान रखते हुए जिम की व्यवस्था की गई. लेकिन अब भी 43 निर्माण कार्य अपूर्ण होने की वजह से ग्रामीणों को इन सेवाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने साधा सरकार पर निशाना

इस सबंध में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और नवागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक दयाल दास बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जगह-जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. अनुसूचित जाति मोहल्ला की जगह दीगर जगहों को तवज्जो दी जा रही है. सौर चलित लाइटें बंद पड़ी हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी मेनका चंद्राकर ने कहा कि नवागढ़ ब्लॉक में 43 निर्माण कार्य अधूरे हैं. जिसे पूर्ण कराया जाएगा.

Last Updated : May 25, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.