ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिले में 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:30 PM IST

बेमेतरा जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक सघन पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा. इसके तहत 5 साल तक के 96 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

polio campaign
पल्स पोलियो दिवस

बेमेतरा: विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सघन पल्स पोलियो दिवस 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मनाया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के 96 हजार 223 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए जिला के स्वास्थ्य अमले ने तैयारियां पूरी कर ली है.

जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. दूसरे और तीसरे दिन बूथ स्तर पर छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

70 पर्यवेक्षकों की लगी ड्यूटी
पल्स पोलियो कार्यक्रम के गतिविधि की निगरानी निरीक्षण के लिए 70 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में अंदरूनी क्षेत्र और मलिन बस्तियों में जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिले में 10 मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसके बचाव के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी इस अभियान में भरपूर सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत

पोलियो अभियान के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी
बेमेतरा में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए इतने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-

  • बेमेतरा ब्लॉक के 26 हजार 492
  • साजा ब्लॉक के 22 हजार 554
  • नवागढ़ ब्लॉक के 24 हजार 492
  • बेरला ब्लॉक के 22 हजार 258

इस अभियान के लिए जिले में कुल 785 बूथ बनाए गए हैं, जहां 2,862 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और कोटवारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बेमेतरा: विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सघन पल्स पोलियो दिवस 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मनाया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के 96 हजार 223 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिए जिला के स्वास्थ्य अमले ने तैयारियां पूरी कर ली है.

जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. दूसरे और तीसरे दिन बूथ स्तर पर छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

70 पर्यवेक्षकों की लगी ड्यूटी
पल्स पोलियो कार्यक्रम के गतिविधि की निगरानी निरीक्षण के लिए 70 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में अंदरूनी क्षेत्र और मलिन बस्तियों में जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिले में 10 मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसके बचाव के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी इस अभियान में भरपूर सहयोग मिल रहा है.

पढ़ें- बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत

पोलियो अभियान के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी
बेमेतरा में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए इतने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-

  • बेमेतरा ब्लॉक के 26 हजार 492
  • साजा ब्लॉक के 22 हजार 554
  • नवागढ़ ब्लॉक के 24 हजार 492
  • बेरला ब्लॉक के 22 हजार 258

इस अभियान के लिए जिले में कुल 785 बूथ बनाए गए हैं, जहां 2,862 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और कोटवारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.