ETV Bharat / state

लॉकडाउन UPDATE: बेमेतरा में चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात, दिन भर हो रही पेट्रोलिंग - बेमेतरा में लॉकडाउन का पालन

बेमेतरा में एडिशनल एसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा के साथ मिलकर जिला पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं धारा 144 के मद्देनजर चौक-चौराहों में बल की तैनाती कर दी गयी, जहां आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं बेवजह घूमने वालों को घर वापस भेजा जा रहा है.

lockdown update bemetara
बेमेतरा में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही पुलिस
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 1:13 PM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में किए गए लॉकडाउन और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए शहर में सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली हुई हैं. इसके अलावा सब बंद हैं. वहीं चौक-चौराहों में पुलिस की टीम मुस्तैद हैं, जो घर से बाहर आने वालों से लगातार पूछताछ कर रही हैं और इसके साथ ही दिन भर पेट्रोलिंग जारी है.

बेमेतरा में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही पुलिस

एडिशनल एसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा के साथ मिलकर जिला पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं धारा 144 के मद्देनजर चौक-चौराहों में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी, जहां आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं बेवजह घूमने वालों को घर वापस भेजा जा रहा है.

इस मामले में एसडीओपी राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस नियम का पूरा पालन करा रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

बेमेतरा: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में किए गए लॉकडाउन और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए शहर में सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली हुई हैं. इसके अलावा सब बंद हैं. वहीं चौक-चौराहों में पुलिस की टीम मुस्तैद हैं, जो घर से बाहर आने वालों से लगातार पूछताछ कर रही हैं और इसके साथ ही दिन भर पेट्रोलिंग जारी है.

बेमेतरा में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही पुलिस

एडिशनल एसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा के साथ मिलकर जिला पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं धारा 144 के मद्देनजर चौक-चौराहों में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी, जहां आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं बेवजह घूमने वालों को घर वापस भेजा जा रहा है.

इस मामले में एसडीओपी राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस नियम का पूरा पालन करा रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.