बेमेतरा: देवकर नगर में हुए रिंकी जैन हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इससे आक्रोशित परिजनों ने बेमेतरा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. दरअसल पुखराज जैन के निवास पर लूटपाट और हत्याकांड की वारदात घटी थी. इस हत्याकांड में पुखराज जैन की पत्नी रिंकी जैन की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
इससे आक्रोशित होकर देवकर जैन समाज, पीड़ित परिवार, जनप्रतिनिधियों ने मृतक रिंकी के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया. साजा, बीजा, धमधा, दुर्ग, परपोड़ी, बेमेतरा के जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. लोगों ने घटनास्थल के सामने ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी.
पढ़ें- घर में घुस महिला पर तवे से हमला, इलाज के दौरान मौत
जांच में जुटी पुलिस
साजा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत की और आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड और लूटपाट के आरोप में एक संदिग्ध शख्स की तलाशी ली जा रही है, जो बालोद के बदर का बताया जा रहा है. आरोपी कई सालों तक देवकर नगर में निवास करता था और पुलिस के पास उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी के सालों से स्थानीय पुलिस चौकी के पास ही एक ढाबे में रहने के बावजूद कोई रिकॉर्ड नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है.
परिजन कर रहे असुरक्षित महसूस
मृतका के परिजनों का कहना है कि उनका परिवार अब देवकर नगर में असुरक्षित महसूस कर रहा है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.