बेमेतरा : दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.
बेमेतरा के मत्स्य विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ वेद प्रकाश देवांगन और पत्नी धनेश्वरी देवांगन दोनों बेमेतरा के नयापारा में रहते थे. पति वेद प्रकाश, सास-ससुर और जेठ-जेठानी उसे दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर धनेश्वरी ने 3 अप्रैल 2019 को बेमेतरा के अपने निवास में आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें : बेमेतरा पुलिस नहीं तलाश पाई लूट के 40 लाख रुपए, कोशिश जारी
आरोपी को भेजा गया जेल
मामले में मृतका के माता-पिता के बयान के मुताबिक दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर आरोपी वेद प्रकाश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.