बेमेतरा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने 11 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तरुण वर्मा ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के केस लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के अलग-अलग थानों और चौकियों में पिछले 9 महीने में 38 दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा नबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस है. कई मामलों के आरोपी अब तक फरार है.