बेमेतरा: नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है.
आरोपी ने कबूला गुनाह
मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के चंदनू चौकी क्षेत्र का है. जहां रहने वाली नाबालिग बालिका को आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर दूसरे प्रदेश भागकर ले गया और शरीरिक शोषण किया. मामले में परिजनों की शिकायत पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था. तलाशी के दौरान आरोपी द्वारिका बांधे के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया है और आरोपी से पूछताछ की गई है, जिसमें उसने अपराध कबूल किया हैं. जिसमें नाबालिग के परिजनों के बिना सहमति से बहला-फुसला कर ले जाने और शरीरिक शोषण करने वाले आरोपी की धारा 366, 376,(3) और पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से जेल भेज दिया गया हैं.
पढ़ें- बिलासपुर: पैसों की कमी के चलते दो चोरों ने घर से चुराए लैपटॉप और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
नांदघाट और चंदनू पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
आरोपी को पकड़ने में नांदघाट और चंदनू पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई. मामले में कार्रवाई के दौरान नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी और चंदनू चौकी प्रभारी रेशम लाल भास्कर, रामकुमार दिवाकर की सरहानीय भूमिका रही.
लगातार बढ़ रहे अनाचार के मामले
जिले में लगातार नाबालिग से अनाचार के मामले बढ़ रहे है. जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में पिछले 9 माह से 38 दुष्कर्म के मामले की रिपोर्ट दर्ज किए है. जिसमें सबसे ज्यादा नबालिगों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले है. वहीं मामले में पुलिस कार्रवाही में जुटी हुई है.