ETV Bharat / state

थानखम्हरिया एनीकट में डूबे व्यक्ति का 9 घंटे बाद भी नहीं चल पाया पता - Man drowned in Thankharia

बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में मंगलवार शाम एनीकट में एक व्यक्ति डूब गया था. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

person drowned in Thankhamaria anicut could not find out
रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:49 PM IST

बेमेतरा : जिले के अंतिम छोर थानखम्हरिया में मंगलवार शाम को डोटू नाला एनीकट में 40 वर्षीय शख्स के डूबने की खबर आई थी. इसके बाद पुलिस ने मछुआरों की मदद से रात तक व्यक्ति की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. 9 घंटे के तलाशी के बाद भी अब तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है.

थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला 40 वर्षीय बल्ला यादव डोटू नाले में नहाने गया था, जहां वह डूबने लगा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मछुआरों की सहायता से तलाशी शुरू कर दी थी. देर रात बल्ला का कोई पता नहीं चल पाया. बुधवार को भिलाई, बेमेतरा और कवर्धा की एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश किया, फिर भी कोई पता नहीं लग सका. आज सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

पढ़ें- ताक पर नियम-कानून: अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी

एसडीआरएफ की टीम जांच में जुटी

मामले में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम बुलवाई है, रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है. युवक की डूबने की सूचना पर घटनास्थल पर तहसीलदार एमएल झरिया, पुलिस टीम और कांग्रेस नेता फिरोज खान, पार्षद कन्हैया निर्मलकर, योगेश तिवारी, गणेश मंडावी, दिलीप देवांगन रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ सक्रिय रहे.

बेमेतरा : जिले के अंतिम छोर थानखम्हरिया में मंगलवार शाम को डोटू नाला एनीकट में 40 वर्षीय शख्स के डूबने की खबर आई थी. इसके बाद पुलिस ने मछुआरों की मदद से रात तक व्यक्ति की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. 9 घंटे के तलाशी के बाद भी अब तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है.

थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला 40 वर्षीय बल्ला यादव डोटू नाले में नहाने गया था, जहां वह डूबने लगा. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मछुआरों की सहायता से तलाशी शुरू कर दी थी. देर रात बल्ला का कोई पता नहीं चल पाया. बुधवार को भिलाई, बेमेतरा और कवर्धा की एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश किया, फिर भी कोई पता नहीं लग सका. आज सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

पढ़ें- ताक पर नियम-कानून: अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी

एसडीआरएफ की टीम जांच में जुटी

मामले में पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम बुलवाई है, रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है. युवक की डूबने की सूचना पर घटनास्थल पर तहसीलदार एमएल झरिया, पुलिस टीम और कांग्रेस नेता फिरोज खान, पार्षद कन्हैया निर्मलकर, योगेश तिवारी, गणेश मंडावी, दिलीप देवांगन रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ सक्रिय रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.