बेमेतरा: मारो नगर पंचायत में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर लोगों ने बिजली सब स्टेशन का घेराव कर दिया. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग हर रोज घंटों पॉवर कट कर देता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि रात के वक्त घरों में कीड़े-मकोड़े घुसने का डर बना रहता है. बरसात के मौसम में सांपों का भी भय रहता है, लेकिन विभाग बिजली काट देता है, जिससे वे डर में रात गुजारते हैं.
बेमेतरा: कर्ज लेकर खरीदी राखी, विक्रेताओं ने कलेक्टर से 3 दिन दुकान खोलने की इजाजत मांगी
सब स्टेशन में लोगों की गहमागहमी को देखते हुए कार्यपालन अभियंता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही डीई ने लोगों को बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार करने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में कट आउट नहीं होने के कारण बिजली कटौती हो रही है. विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
बेमेतरा: लॉकडाउन पर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई
बिजली व्यवस्था सुधारने का आश्वासन
मारोवासियों से चर्चा करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता मुरारी कृष्णहरी ने एक महीने में समस्या हल कर देने की बात कही है. इसके अलावा मारो नगर पंचायत के रहवासियों ने बीते दिनों कलेक्टर को भी अपनी परेशानी बताई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मारो नगर पंचायत आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन कोई विकास के लिए आगे नहीं आ रहा है. ऐसे में वह दोजख जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.