ETV Bharat / state

बेमेतरा: बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू, तालाब और अंधे मोड़ बने परेशानी का सबब

बेमेतरा में बाइपास मार्ग दोबारा शुरू तो कर दिया गया है लेकिन कई सुरक्षामानकों को ताक पर रखकर सड़क बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है.

People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra
बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:59 PM IST

बेमेतरा: जिले में वर्षो से अटका बाइपास मार्ग का निर्माण काफी मशक्कत के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर के भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए ढोलिया- चोरभट्टी से बाइपास मार्ग बनाया जा रहा है. जिसमें कई अंधे मोड़ और कई तालाब है. जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र हैं. जिस पर कोई भी सुधार के कार्य नहीं किए जा रहे हैं. बाइपास को पूर्व में बने सड़क की तरह ही बनाया जा रहा है जिससे दुर्घटना का खतरा नहीं टला हैं.

बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू

ग्रामीणों ने सड़क मार्ग संशोधन हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra
बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू
प्रस्तावित मार्ग पर समय रहते फेरबदल करने के लिए चारभाठा ढोलिया के ग्रामीण अब जिम्मेदारों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. लिंक रोड को बाइपास बनाए जाने की स्वीकृति के साथ ही ग्राम ढोलिया के ग्रामीणों ने सड़क पर अधिक मोड होने व तालाब के किनारे स्थल से होकर गुजरने वाले मार्ग को खतरनाक बताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर संशोधन करने की मांग की है. प्रभावित ग्रामीणों ने दिक्कतों के कारण बताते हुए पुनर्विचार करने की मांग की है.

40 करोड़ की लागत से बन रही बाईपास सड़क

People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra
बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू
40 करोड़ से अधिक की लागत से बाइपास बढ़ाने की स्वीकृति मिली है. जिसका कार्य शुरू हो गया है, जो ढोलिया में नवागढ़ मार्ग में तालाब के किनारे से एक नया मार्ग बनाया जा रहा है, लेकिन सड़क में अत्यधिक तालाब और अंधे मोड़ हैं जो खतरनाक हैं. पर प्रशासन इसे सुधारने में ध्यान नहीं दे रहा है.

पूर्व में भी हो चुका है हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि नया सर्वे के अनुसार बाइपास निर्माण करने से कई खतरनाक घुमावदार वाले मोड बनाए जा रहे हैं. चारभाटा में तालाब के निकट से जहां वाहन गुजरेगी, वहीं ढोलिया में तालाब भी आड़े आ रहा है. सालभर पहले बेमेतरा में मोहभट्टा तालाब में अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार गिर गई थी. जिसमें 8 लोग सवार थे,जिसमें सभी की मौत हो गई थी.जिसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जो बाद में परेशानी का सबब होगा.

बेमेतरा: जिले में वर्षो से अटका बाइपास मार्ग का निर्माण काफी मशक्कत के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर के भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए ढोलिया- चोरभट्टी से बाइपास मार्ग बनाया जा रहा है. जिसमें कई अंधे मोड़ और कई तालाब है. जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र हैं. जिस पर कोई भी सुधार के कार्य नहीं किए जा रहे हैं. बाइपास को पूर्व में बने सड़क की तरह ही बनाया जा रहा है जिससे दुर्घटना का खतरा नहीं टला हैं.

बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू

ग्रामीणों ने सड़क मार्ग संशोधन हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra
बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू
प्रस्तावित मार्ग पर समय रहते फेरबदल करने के लिए चारभाठा ढोलिया के ग्रामीण अब जिम्मेदारों के यहां चक्कर लगा रहे हैं. लिंक रोड को बाइपास बनाए जाने की स्वीकृति के साथ ही ग्राम ढोलिया के ग्रामीणों ने सड़क पर अधिक मोड होने व तालाब के किनारे स्थल से होकर गुजरने वाले मार्ग को खतरनाक बताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर संशोधन करने की मांग की है. प्रभावित ग्रामीणों ने दिक्कतों के कारण बताते हुए पुनर्विचार करने की मांग की है.

40 करोड़ की लागत से बन रही बाईपास सड़क

People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra
बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू
40 करोड़ से अधिक की लागत से बाइपास बढ़ाने की स्वीकृति मिली है. जिसका कार्य शुरू हो गया है, जो ढोलिया में नवागढ़ मार्ग में तालाब के किनारे से एक नया मार्ग बनाया जा रहा है, लेकिन सड़क में अत्यधिक तालाब और अंधे मोड़ हैं जो खतरनाक हैं. पर प्रशासन इसे सुधारने में ध्यान नहीं दे रहा है.

पूर्व में भी हो चुका है हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि नया सर्वे के अनुसार बाइपास निर्माण करने से कई खतरनाक घुमावदार वाले मोड बनाए जा रहे हैं. चारभाटा में तालाब के निकट से जहां वाहन गुजरेगी, वहीं ढोलिया में तालाब भी आड़े आ रहा है. सालभर पहले बेमेतरा में मोहभट्टा तालाब में अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार गिर गई थी. जिसमें 8 लोग सवार थे,जिसमें सभी की मौत हो गई थी.जिसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जो बाद में परेशानी का सबब होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.