बेमेतरा: जिले में वर्षो से अटका बाइपास मार्ग का निर्माण काफी मशक्कत के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर के भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए ढोलिया- चोरभट्टी से बाइपास मार्ग बनाया जा रहा है. जिसमें कई अंधे मोड़ और कई तालाब है. जो दुर्घटनाजन्य क्षेत्र हैं. जिस पर कोई भी सुधार के कार्य नहीं किए जा रहे हैं. बाइपास को पूर्व में बने सड़क की तरह ही बनाया जा रहा है जिससे दुर्घटना का खतरा नहीं टला हैं.
ग्रामीणों ने सड़क मार्ग संशोधन हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
![People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-baipas-sadak-nirman-pareshani-rtu-cg10007_29102020130918_2910f_1603957158_281.jpg)
40 करोड़ की लागत से बन रही बाईपास सड़क
![People are facing problems due to construction of bypass road in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-baipas-sadak-nirman-pareshani-rtu-cg10007_29102020130918_2910f_1603957158_313.jpg)
पूर्व में भी हो चुका है हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि नया सर्वे के अनुसार बाइपास निर्माण करने से कई खतरनाक घुमावदार वाले मोड बनाए जा रहे हैं. चारभाटा में तालाब के निकट से जहां वाहन गुजरेगी, वहीं ढोलिया में तालाब भी आड़े आ रहा है. सालभर पहले बेमेतरा में मोहभट्टा तालाब में अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार गिर गई थी. जिसमें 8 लोग सवार थे,जिसमें सभी की मौत हो गई थी.जिसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जो बाद में परेशानी का सबब होगा.