ETV Bharat / state

बेमेतरा में जमीन सीमांकन में किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित - Bribe taken from Patwari in Bemetara

बेमेतरा में पटवारी को घूस देते हुए किसान ने एक विडियो बना लिया. वीडियो क्लिप हाथ लगते ही बेरला एसडीएम ने पटवारी से जवाब तलब किया. जिसके बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

Patwari suspended for taking bribe from farmer
किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 5:44 PM IST

बेमेतराः बेरला ब्लाॅक के ग्राम बांसा में जमीन सीमांकन के एवज में पटवारी की ओर से 4 हजार रुपए घूस लेने का मामला सामने आया है. मामले में किसान ने पटवारी युवराज साहू का 4 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया है. मामले की शिकायत किसान ने बेरला एसडीएम से कर वीडियो क्लिप की सीडी सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए बेरला एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित
किसान की ओर से कलेक्टर और एसडीएम को सौंपे गए वीडियों में पटवारी किसान से घूस लेता दिख रहा है. ग्राम बांसा निवासी किसान गोपेन्द्र दिवाकर ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 829/1 रकबा 95 डिसमिल का नाप कराने पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था. पटवारी युवराज साहू 4-5 हजार रूपए देने के बाद ही जमीन नापने की बात कह एक महीने से घुमा रहा था. पटवारी ने देवरी के पटवारी कार्यालय में पैसा लेकर किसान को बुलाया था. जहां किसान पैसा लेकर देवरी के पटवारी कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान किसान ने पटवारी युवराज का 4 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया.
किसान एक महीने से काट रहा था चक्कर
बांसा निवासी गोपेन्द्र दिवाकर ने बांसा गांव के भुरू बारले से 95 डिसमिल जमीन ली है. जिसकी नाप कराने को लेकर किसान एक महीने से पटवारी कार्यालय में भटक रहा था. लेकिन पटवारी की ओर से उनका काम नहीं किया जा रहा था. किसान ने बताया कि 4 हजार लेने के बाद पटवारी तुरंत गांव पहुंचकर जमीन की नाप करने लगा. किसान पटवारी के रवैये से बहुत परेशान था.

किसानों ने तहसीलदार के घर के सामने सब्जी फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

पटवारियों की मिल रही थी शिकायत

क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति राहूल टिकरिहा ने कहा घूसखोर पटवारियों की लगातार शिकायत मिल रही है. गरीब किसानों से जमीन के काम कराने को लेकर अवैध उगाही करना निंदनीय है. ऐसे पटवारियों पर सक्त कार्रवाई होनी चाहिए.

एसडीएम ने की कार्रवाई

मामले में वीडियो क्लिप हाथ लगते ही बेरला एसडीएम ने पटवारी से जवाब तलब किया. जवाब से संतृष्ट नहीं होने पर तत्काल छ.ग सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत विभागीय पद से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में पटवारी का कार्यालय तहसील कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है. जारी आदेश के मताबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.

बेमेतराः बेरला ब्लाॅक के ग्राम बांसा में जमीन सीमांकन के एवज में पटवारी की ओर से 4 हजार रुपए घूस लेने का मामला सामने आया है. मामले में किसान ने पटवारी युवराज साहू का 4 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया है. मामले की शिकायत किसान ने बेरला एसडीएम से कर वीडियो क्लिप की सीडी सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए बेरला एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित
किसान की ओर से कलेक्टर और एसडीएम को सौंपे गए वीडियों में पटवारी किसान से घूस लेता दिख रहा है. ग्राम बांसा निवासी किसान गोपेन्द्र दिवाकर ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 829/1 रकबा 95 डिसमिल का नाप कराने पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था. पटवारी युवराज साहू 4-5 हजार रूपए देने के बाद ही जमीन नापने की बात कह एक महीने से घुमा रहा था. पटवारी ने देवरी के पटवारी कार्यालय में पैसा लेकर किसान को बुलाया था. जहां किसान पैसा लेकर देवरी के पटवारी कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान किसान ने पटवारी युवराज का 4 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया.
किसान एक महीने से काट रहा था चक्कर
बांसा निवासी गोपेन्द्र दिवाकर ने बांसा गांव के भुरू बारले से 95 डिसमिल जमीन ली है. जिसकी नाप कराने को लेकर किसान एक महीने से पटवारी कार्यालय में भटक रहा था. लेकिन पटवारी की ओर से उनका काम नहीं किया जा रहा था. किसान ने बताया कि 4 हजार लेने के बाद पटवारी तुरंत गांव पहुंचकर जमीन की नाप करने लगा. किसान पटवारी के रवैये से बहुत परेशान था.

किसानों ने तहसीलदार के घर के सामने सब्जी फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

पटवारियों की मिल रही थी शिकायत

क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति राहूल टिकरिहा ने कहा घूसखोर पटवारियों की लगातार शिकायत मिल रही है. गरीब किसानों से जमीन के काम कराने को लेकर अवैध उगाही करना निंदनीय है. ऐसे पटवारियों पर सक्त कार्रवाई होनी चाहिए.

एसडीएम ने की कार्रवाई

मामले में वीडियो क्लिप हाथ लगते ही बेरला एसडीएम ने पटवारी से जवाब तलब किया. जवाब से संतृष्ट नहीं होने पर तत्काल छ.ग सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत विभागीय पद से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में पटवारी का कार्यालय तहसील कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है. जारी आदेश के मताबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.

Last Updated : Jun 13, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.