ETV Bharat / state

VIDEO: सुकून वाली तस्वीरें, टेसू के फूल देख कूल हो जाते हैं यहां से गुजरने वाले लोग

बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लगे पलाश (टेसू) के पेड़ फूलों से खिल उठे हैं.

सड़क किनारे लगे पलाश के फूल
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:25 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लगे पलाश (टेसू) के पेड़ फूलों से खिल उठे हैं. खपरी के पास परसा बदेह के नाम से मशहूर ये फूल सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों का मन मोह रहे हैं. ये नजारा मानो ऐसे लगता है जैसे नए साल के आने पर ये फूल राहगीरों के स्वागत में उमड़ पड़े हों.

इन दिनों सड़क के दोनों ओर टेसू के लहलहाते फूलों की चर्चा राहगीरों के जुबान पर है. टेसू की अपनी आकर्षक सौंदर्यता के कारण ये फूल राहगीरों के मन को मोह रहे हैं. इन फूलों को जो भी देखता है वो इन पर से नजर नहीं हटा पाता.

अमूमन ये देखा जाता है कि मार्च-अप्रैल के महीने में पतझड़ के दिनों में सभी पेड़ अपने फूल झड़ा देते हैं. लेकिन टेसू या पलाश के पेड़ की खासियत ये है कि बसंत ऋतु के आगमन से गर्मी के दिनों तक अपनी सौंदर्यता बरकरार रखते हैं.

वीडियो

बेमेतरा: बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लगे पलाश (टेसू) के पेड़ फूलों से खिल उठे हैं. खपरी के पास परसा बदेह के नाम से मशहूर ये फूल सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों का मन मोह रहे हैं. ये नजारा मानो ऐसे लगता है जैसे नए साल के आने पर ये फूल राहगीरों के स्वागत में उमड़ पड़े हों.

इन दिनों सड़क के दोनों ओर टेसू के लहलहाते फूलों की चर्चा राहगीरों के जुबान पर है. टेसू की अपनी आकर्षक सौंदर्यता के कारण ये फूल राहगीरों के मन को मोह रहे हैं. इन फूलों को जो भी देखता है वो इन पर से नजर नहीं हटा पाता.

अमूमन ये देखा जाता है कि मार्च-अप्रैल के महीने में पतझड़ के दिनों में सभी पेड़ अपने फूल झड़ा देते हैं. लेकिन टेसू या पलाश के पेड़ की खासियत ये है कि बसंत ऋतु के आगमन से गर्मी के दिनों तक अपनी सौंदर्यता बरकरार रखते हैं.

Intro:टेसू के फूल कर रहे राहगीरों का स्वागत
राहगीरों का मोह रहे मन,एक नज़र से ही ठिठक रहे लोग

बेमेतरा 8 अप्रेल

बेमेतरा से नवागढ़ मार्ग पर खपरी के निकट परसा बदेह के नाम से प्रसिद्ध पलाश के वृक्षों से आच्छादित वृहद बगीचे में लगे टेसू के फूल डालियो में लदे होने के काऱण मानो ऐसे लग रहे है की नव वर्ष के आगमन में राहगीरों के स्वागत में उमड़ पड़े हो।

इन दिनों सड़क के दोनों ओर ठेसू के लहलहाते फूलों की चर्चा राहगीरों के जुबान पर है। ठेसू के अपनी आकर्षक सौंदर्यता के कारण टेसू के फूल राहगीरों के मन को मोह रहे हैं मानो इन फूलो को जो भी देखे वो देखता ही रह जाये ।

अमूनन यह देखा जाता है कि मार्च- अप्रैल में पतझड़ के दिनों में प्रायः सभी वृक्ष अपने फूल झडा देते है परंतु ठेसू के वृक्षो की खासियत है कि बसंत ऋतु के आगमन से गर्मी के दिनों तक अपनी सौंदर्यता बरकरार रखते है।








Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.