बेमेतरा: बिजली विभाग की लापवाही के वजह से ग्राम झाल में दो एकड़ धान की फसल से निकला पैरावट जलकर राख हो गया. खेत से खलिहान ले जाते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली हाईटेंशन तार से टकरा गई, जिसके बाद देखते ही देखते पैरावट में आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई.
आग को बढ़ते देख आस-पास मौजूद लोगों ने पंप के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी नेम सिंह वर्मा के खलिहान में तार के चपेट में आजाने से ही पैरा जलकर खाक हो गया था. जिसके बाद भी विद्युत विभाग ने अब तक तारों को सही नहीं किया. झूलते तार ग्रामीणों के लिए अब एक बड़ी परेशानी बन चुके हैं.
पढ़ें- बेमेतरा सड़क हादसा : सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जताया दुख
जिले में विद्युत विभाग के इस रवैये से विद्युत के संधारण सुधारण कार्य अधर पर हैं. जिससे लगातार परेशानी सामने आ रही है. आए दिन इसकी वजह से कोई न कोई हादसे हो रहे है. इसके बाद भी विभाग सुधार के लिए कोई कार्य नहीं कर रहा है.