ETV Bharat / state

बेमेतरा: सप्ताह भर से धान खरीदी बंद, नाराज किसानों ने किया चक्काजाम - नाराज किसानों ने राज्यमार्ग पर किया चक्काजाम

धान खरीदी को महज 2 दिन बचे हैं लेकिन खरीद केंद्र में बारदाना नहीं होने से किसान परेशान हैं. सहकारी समिति अंधियारखोर में 34 हजार बारदाने की जरूरत है. किसान लगातार सेवा सहकारी समिति के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं.

Paddy purchase stopped for a week, angry farmers did a check on the state highway
सप्ताह भर से धान खरीदी बंद, नाराज किसानों ने राज्यमार्ग पर किया चक्काजाम
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:41 PM IST

बेमेतरा: बारदाने की कमी को लेकर सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के अंतर्गत आने वाले गांव के नराज ग्रामीणों ने आज नवागढ़-बेमेतरा मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और 1 घंटे तक राजमार्ग को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चक्काजाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम डी आर डाहीरे ने किसानों को बारदाना आने के बाद धान खरीदने का आश्वाशन दिया, तब जाकर किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.

सप्ताह भर से धान खरीदी बंद, नाराज किसानों ने राज्यमार्ग पर किया चक्काजाम

धान खरीदी को महज 2 दिन ही बचे हैं और सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में 34 हजार बारदाने की जरूरत है. किसान लगातार सेवा सहकारी समिति के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं. आज किसानों मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. शाम को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम झाल में भी नाराज किसानों रास्ता जाम कर दिया.

किसानों ने किया चक्काजाम

पिछले सप्ताह से धान बेचने के लिए सेवा सहकारी समिति के चक्कर काट रहे किसान आज नाराज होकर सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया. बारदाने के अभाव से पिछले 7 दिनों से धान खरीदी बंद है. चक्काजाम की भनक लगने के बाद नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहीरे दल बल के साथ अंधियारखोर पहुंचे, जिन्हें किसानों से मुंह की खानी पड़ी.

Paddy purchase stopped for a week, angry farmers did a check on the state highway
एसडीएम ने किसानों को समझाया

धान खरीदी में 2 दिन शेष

किसानों के सवालों का एसडीएम के पास कोई जवाब नहीं था और एसडीएम बारदाने आने के बाद धान खरीदी करने का आश्वासन देते नजर आए. अब सवाल ये है कि केवल 2 दिन बचे और धान खरीदी में बारदाने नहीं मिले तो धान खरीदी कैसे हो पाएगी.

बेमेतरा: बारदाने की कमी को लेकर सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के अंतर्गत आने वाले गांव के नराज ग्रामीणों ने आज नवागढ़-बेमेतरा मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और 1 घंटे तक राजमार्ग को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चक्काजाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम डी आर डाहीरे ने किसानों को बारदाना आने के बाद धान खरीदने का आश्वाशन दिया, तब जाकर किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.

सप्ताह भर से धान खरीदी बंद, नाराज किसानों ने राज्यमार्ग पर किया चक्काजाम

धान खरीदी को महज 2 दिन ही बचे हैं और सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में 34 हजार बारदाने की जरूरत है. किसान लगातार सेवा सहकारी समिति के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं. आज किसानों मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. शाम को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम झाल में भी नाराज किसानों रास्ता जाम कर दिया.

किसानों ने किया चक्काजाम

पिछले सप्ताह से धान बेचने के लिए सेवा सहकारी समिति के चक्कर काट रहे किसान आज नाराज होकर सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया. बारदाने के अभाव से पिछले 7 दिनों से धान खरीदी बंद है. चक्काजाम की भनक लगने के बाद नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहीरे दल बल के साथ अंधियारखोर पहुंचे, जिन्हें किसानों से मुंह की खानी पड़ी.

Paddy purchase stopped for a week, angry farmers did a check on the state highway
एसडीएम ने किसानों को समझाया

धान खरीदी में 2 दिन शेष

किसानों के सवालों का एसडीएम के पास कोई जवाब नहीं था और एसडीएम बारदाने आने के बाद धान खरीदी करने का आश्वासन देते नजर आए. अब सवाल ये है कि केवल 2 दिन बचे और धान खरीदी में बारदाने नहीं मिले तो धान खरीदी कैसे हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.