बेमेतरा : कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख रुपए की लूट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. चोरी की गई पेटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
अतरिया मार्ग पर दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लुटेरे एटीएम कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख रुपए की पेटी लेकर भाग गए थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने गिरफ्तार आरोपियों की पिटाई कर दी.
- कैश लूटकर भाग रहे कार सवार बदमाशों पर ग्राम पड़कीडीह के लोगों ने पत्थर भी बरसाए पर लुटरे खाली सड़क देखकर फरार हो गए
- वैन में मौजूद बैंक के गार्ड अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि बेमेतरा से नवागढ़ एसबीआई एटीएम में पैसे डालने के लिए कैश वैन निकली थी लेकिन रास्ते में पंचर हो गई.
- इसी बीच पीछे से सफेद रंग की कार से बदमाश पहुंचे. नकाबपोश बदमाशों ने टायर बदल रहे ड्राइवर और कैश वैन के अंदर बैठे गार्ड पर बंदूक तान दी.
- कैश वैन में बैठे एक और कर्मी से लॉकर खुलवाकर नोटों से भरी पेटी कार में रखवा ली और मौके से भाग निकले.
'हरियाणवी बोल रहे थे लुटेरे'
बैंक अधिकारी संकल्प शर्मा ने बताया कि कार में सवार बंदूकधारी लुटरे हरियाणवी बोल रहे थे. वे एक दूसरे से वारदात के समय हरियाणवी में बातचीत कर रहे थे. इधर पुलिस ने लूट की वारदात के बाद जिले के सभी सीमाओं की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी थी. बेमेतरा के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था.