बेमेतरा: जिले के बेरला ब्लॉक के नवीन पंचायत बुडेरा में कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान और लॉकडाउन की गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों और पंचायत स्तर पर बांस की लकड़ी का बैरिकैड्स तैयार कर रास्ते को पूरी तरह से सील किया गया है, ताकि गांव में किसी प्रकार कि परेशानी न आए और बाहरी व्यक्ति गांव की सीमा में प्रवेश न कर सके.
बता दें कि गांव के वरिष्ठ नागरिक झग्गर सिंह चंदेल ने बताया कि 'गांव के प्रवेश द्वार पर बैरिकैड्स लगाए गए हैं और दो से तीन लोगों को तैनात किया गया है ताकि बाहर का कोई व्यक्ति गांव के भीतर न आ सके.
हाथों को किया जा रहा सैनिटाइज
ग्रामीणों को अगर कोई भी जरूरी कार्य है तो उन्हें जाने दिया जा रहा है और गांव मे प्रवेश करने से पहले उन्हें सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा है. बेवजह किसी कारण से घूमने वालों को समझाइश दी जा रही है.