बेमेतरा: प्रताप चौक पर ट्रक और मोपेड की जबरदस्त टक्कर में मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बेकाबू होकर मोपेड से टकरा गया. जिससे मोपेड सवार के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जिला सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया की ये घटना दोपहर करीब एक बजे की है. मृतक की पहचान ग्राम ढोलिया निवासी अश्वनी साहू के रूप में की गई है. मृतक की उम्र करीब 50 साल है. मृतक किसी निजी काम से बेमेतरा आया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरबा: सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत, आरोपी फरार
नगर में ट्रैफिक और पार्किंग बनी समस्या
जिल में लगातार एक के बाद सड़क हादसे हो रहे हैं. इसके पीछे का मूल कारण नगर में ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था सही से नहीं होना है. बता दें कि जिले में नेशनल हाईवे संख्या 30 है. जहां से लगातार कई गाड़ियां जाती हैं. इस इलाके में अत्यधिक भीड़ होती है. इसी रास्ते पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. वहीं, नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़कों पर वाहन पार्क करते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है.