बेमेतरा: लॉकडाउन के दौरान जैतपुरी गांव में सूने घर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक शव 8 से 10 दिन पुराना है. मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
नांदघाट थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जैतपुरी के कोटवार रामदास मानिकपुरी की सूचना के बाद 60 साल की कदम बंजारे का शव बरामद किया गया है. बुधवार को जब सिवनी से मृतका का परिचित बनो राम जांगड़े उससे मिलने आया, तो घर का दरवाजा खुला था, जिसकी वजह से वह अंदर चला गया. घर के अंदर जाने के बाद, उसने मृतका का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, पुलिस जांच में डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही है.
घर पर अकेली रहती थी वृद्ध महिला
आसपास रहने वालों से पुछताछ के बात पता चला कि, कदम बंजारे अकेले रहती थी, उसका बेटा कमाने के लिए बाहर गया हुआ था. अपने सुविधानुसार अक्सर कदम बाई अपने रिश्तेदारों के यहां चली जाती थी. जिसका घर दूर होने के कारण लोगों को इसकी मृत्यु का पता नहीं चल पाया. घर में अकेले होने के कारण कुत्ते ने इसके शव को नुकसान पहुंचाया है.