बेमेतरा : मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारी व्यापारियों के कारण लोगों को चलना दूभर हो गया है. हालात ये हैं कि व्यापारियों के अतिक्रमण के कारण में चौड़ी सड़क पगडंडी दिखाई देती है. वहीं प्रशासन की सुस्ती के कारण व्यापारी सामान बाहर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. व्यापारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाई नहीं होने के कारण नगरवासी परेशान हैं. (Occupation of shopkeepers in main market of Bemetara)
अवैध कब्जाधारियों के कारण बढ़ी परेशानी : आपको बता दें कि नगर पालिका के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही लंबे अरसे से नहीं की गई है. जिसके कारण बेमेतरा का बाजार सकरा हो गया है. आवागमन को लेकर लगातार परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. वहीं नगर के स्थाई बड़े दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही.जिसके कारण समस्या हो रही है.
छोटे व्यापारियों पर आरोप : नगर के मुख्य बाजार के अलावा नवीन बजार में छोटे व्यपारियो का अवैध कब्जा होने के कारण वाहन पार्किंग की समस्या भी रहती है. लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है. जिसके कारण कब्जाधारी मनमानी पर उतारु है
अफसरों को मिले निर्देश : इस संबंध में बेमेतरा नगरपालिका (Bemetara Municipality) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ''नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्रवाई का दौर जारी है लोगों को नोटिस दे दिया गया है. दुकान के बाहर लगाए गए टीन सीट भी निकाले जाएंगे. वहीं बेमेतरा के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि सीएमओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. दुकानदार अपने सामान निश्चित सीमा में रखेंगे. वहीं पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.'' Bemetara latest news