बेमेतरा: जिला अस्पताल में अब कैंसर पीड़ितों की मुफ्त जांच और उपचार होगा, जिससे मरीजों के पैसे और समय दोनों की बचत हो सकेगी. जिला अस्पताल में अब 5 बिस्तर का अलग से कैंसर वार्ड बनाया जायेगा, जिसमें सुविधानुसार निशुल्क इलाज किया जाएगा.
बता दें कि बीते दिनों जिला अस्पताल में मुंबई के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश पेंडारकर और उज्जैन के डॉ. सीएम त्रिपाठी की ओर से 1 दिवसीय निःशुल्क जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया था, जिसमें मरीजों का जांच और उपचार किया गया. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को कैंसर के जांच और उपचार के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.
जिला अस्पताल में कैंसर का होगा मुफ्त इलाज
जिला अस्पताल में कैंसर पीड़ितों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा आने वाले दिनों में मिल सकेगी. जिला अस्पताल बेमेतरा को बालको मेडिकल सेंटर के अलावा निःशुल्क इलाज के लिए शासन की ओर से चिन्हांकित किया गया है. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में मुंह के कैंसर और स्तन कैंसर जैसे रोगों का इलाज होगा.