बेमेतरा: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके मद्देनजर जिले के विद्यार्थी जो राजस्थान के कोटा में हैं उनके विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह (9009458871) को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं.
![Nodal officer appointed to solve the problems of students of bemetara studying in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-kota-student-sahayata-cg10007_20042020091118_2004f_1587354078_928.jpg)
बता दें कि जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कोटा राजस्थान में पढ़ रहे हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान वहां विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी समस्याओं के निराकरण के लिए यह फैसला लिया गया है. ज्योति सिंह को नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी किया है.