बेमेतरा: जिस जगह से लोग शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे पदों पर पहुंचते है, जहां से अच्छे बुरे का ज्ञान प्राप्त होता है, वहीं की स्थिति डंपिंग यार्ड जैसी बन गई है. हम बात कर रहे हैं देवरबीजा गांव के कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की, जहां से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि यहां-सफाई की सभी योजनाएं और जागरूकता अभियान कागजों तक ही सीमित रह गए हैं.
यहा फैली गंदगी सरकार की स्वच्छ भारत योजना के सामने घुटने टेक रही है. विद्यालय में हर जगह गंदगी फैली हुई है. वहीं कई जगह पानी भरा हुआ है और कूड़े-करकट और गंदगी के बीच शिक्षक मासूमों का भविष्य गढ़ रहे हैं. स्कूल में फैली गंदगी जिला एवं विकासखंड शिक्षा प्रशासन की व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़ा कर रहा है.
समय- समय पर करना चाहिए निरीक्षण
लोगों का कहना है कि प्रशासन को समय-समय पर अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करना चाहिए. इससे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त और बेहतर रहेगी.