बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के देखते हुए लगातार दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. ऐसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था भी देखने को मिल रहा है. बेमेतरा जिले के ज्यादातर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था की शिकायत मिल रही है. इससे इसमें रहने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं. वहीं कई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में लोगों को दिए जाने वाले भोजन में भी कीड़े मिलने की शिकायत है. इन सेंटर्स में साफ-सफाई का भी अभाव है.
मजदूरों को हो रही परेशानी
बीते दिनों जिले के नगर पंचायत मारो के बालक हायर सेकंडरी स्कूल में सोये हुए लोगों बिजली का पंखा गिर गया था, गणीमत रहा हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. इधर, जिले के सबसे बड़े गांव दाढ़ी के पास पचभैया गांव में सरपंच और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में लगे सहकर्मियों के व्यवहार से परेशान लोगों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद काफी मान मनौव्वल के बाद वे लोग माने.
पढ़ें- COVID 19 :कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना मरीज हुए ठीक, प्रदेश में 374 हुई
निजी अस्पताल हो रहा इलाज
इन्हीं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में से एक अनोखा मामला नगपुरा गांव के क्वारेंटाइन सेंटर से आया, जहां मजदूर की तबीयत खराब होने के बाद भी स्वास्थ्य अमला नहीं आया, जिसके बाद गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है, लेकिन इन सब से जिम्मेदार अभी भी बचते नजर आ रहे हैं.
कांकेर में स्वाथ्यकर्मी समेत 3 कोरोना हुए ठीक
इधर, कांकेर जिले के लिए अच्छी खबर है. एक स्वाथ्यकर्मी समेत जिले के 3 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ जिले में अब कुल एक्टिव केस 17 है.