बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं. बेमेतरा में लोग ना ही मास्क लगा रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. एक ओर जहां बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है, वहीं बसों में भी कोरोना के प्रति अनदेखी की जा रही है. प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का भी पर कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है. कोरोना की वजह से बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा.
बेमेतरा जिले में 642 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद कर करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया गया है. लोगों को सावधानी बरतने हिदायत दी जा रही है. इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. बेमेतरा में अब तक कुल 5,789 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. 640 से ज्यादा एक्टिव केस है. जिले में कोरोना से 72 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने जिले के साजा ब्लॉक के सभी 4 नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्ट्रेट परिसर भी कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया है.
छत्तीसगढ़ : कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग, एक साथ मिले 170 संक्रमित
गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे लोग
स्थानीय शिव प्रताप ठाकुर ने कहा कि लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. सैनिटाइजर को लोग भूल ही चुके हैं. इससे शासकीय कार्यालय भी अछूते नहीं है. नगर के समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने बताया कि बाजार में लोग बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं. कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. नेताओं के कार्यक्रम में भी लापरवाही बरती जा रही है.
महाराष्ट्र से आवाजाही जारी
छत्तीसगढ़ के हजारों मजदूर महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर और लखनऊ जैसी जगहों में जाकर काम करते हैं. जो 2020 में हुए लॉकडाउन के बाद जैसे-तैसे घर आ गए थे. लेकिन जैसे ही कोरोना के केस कम हुए. वे एक बार फिर महाराष्ट्र की ओर लौट पड़े. होली के लिए वे एक बार फिर अपने घर लौटे हैं. जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कोविड-19 लॉकडाउन का एक साल: देश में अभी भी बरकरार है आजीविका का संकट
लगातार जारी है चालानी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर बेमेतरा पुलिस चलानी कार्रवाई कर रही है. 100 से 200 रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं. चालान की राशि बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है. इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
बढ़ाई गई कोविड-19 टेस्टिंग: कलेक्टर
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के भी आंकड़े मंगाए जा रहे हैं.पुलिस विभाग भी लोगों को जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रही है. बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.