बेमेतरा: लगातार हो रही बारिश से जिले में शिवनाथ नदी उफान पर है. बाढ़ की वजह से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. कई कच्चे मकान ढह गए. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. किसानों के आशियाने उजड़ गए हैं. 31 अगस्त को संसदीय सचिव और क्षेत्र विधायक गुरुदयाल बंजारे और जिला प्रशासन के अधिकारयों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. गांव करमसेन में SDRF की टीम ने लोगों तक राहत पहुंचाई. कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
नवागढ़ ब्लॉक में शिवनाथ की सहायक नदी हांफ उफान पर है. जहां नदी से सटे गांव मल्दा और करमसेन टापू बना हुआ है. जहां राजधानी रायपुर से आई SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. नवागढ़ SDM ज्योति सिंह ने बताया कि राजधानी रायपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है, जो नाव के सहारे राहत सामग्री पहुंचा रही है. फंसे हुए लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव की आबादी 800 है. 400 मवेशी हैं. समूचा प्रशासन पल-पल की जानकारी ले रहा है. जान माल की हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि 211 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है, जिन्हें ग्राम चिचोली टेमरी के स्कूल में रखा गया है.
शिवनाथ नदी में आई बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित ग्राम करम सेन का संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे प्रशासन ने निरीक्षण किया. जहां SDRF की टीम ने 211 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. जिनके बाजू के गांव में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.
जिला मुख्यालय से टूटा कई गांवों का संपर्क
साजा वन विभाग क्षेत्र में अलग-अलग जगहों के 50 परिवारों को रेस्क्यू कर आपदा नियंत्रण की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. जिले के बाढ़ प्रभावित साजा अनुविभाग में नदी तट के डुबान क्षेत्र में आने वाले 42 गांव हैं, जिनमें से 30 साजा तहसील और 12 थानखम्हरिया तहसील क्षेत्र में आते हैं. सोमवार तक हुई बारिश के बाद क्षेत्र के सुरही नाला और करूवा नाला के अलावा राजनांदगांव क्षेत्र से आने वाली छोटी नर्मदा नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद ग्राम नवागांव खुर्द, मोतेसरा और चेचानमेटा सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
पढ़ें- बारिश की पानी से लबालब हुआ बांध, खोले गए गंगरेल डैम के तीन गेट
बाढ़ के कारण नदी के तटों में करीब हजारों एकड़ की फसल तबाह हो गई हैं. ग्राम सलधा और ग्राम संडी के सिद्धि मंदिर में जलभराव की स्थिति है. बेमेतरा से बेरला, नवागढ़ से भाटापारा, बेमेतरा से दुर्ग मार्ग पूरी तरीके से अवरुद्ध है.