बेमेतरा: कोरोना वायरस के मद्देनजर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन में सहयोग कर रहे लोगों को धन्यवाद दिया है और अपना निजी फोन नम्बर पर जारी करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
विधायक छाबड़ा ने वीडियो के जरिए कहा कि 'प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहें. हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. हम सक्षम है तो उसके अनुसार सभी का सहयोग करें'.आशीष छाबड़ा ने यह भी कहा कि 'क्षेत्र के विधायक होने के नाते आपकी चिंता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. आप सभी घर पर ही रहे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले'.
हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
वहीं विधायक आशीष छाबड़ा ने अपना निजी मोबाइल नंबर 7898975297 जारी करते हुए हमेशा उपलब्ध रहने और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है.