बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है (Bemetara MLA Ashish chhabra). जिसमें लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की गई है.
विधायक ने जिलेवासियों से की जागरुक रहने की अपील
विधायक आशीष छाबड़ा ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि बढ़ते कोरोना के आंकड़े बेहद चिंताजनक है. मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि हम अपने परिवार की सुरक्षा करें, सरकार के नियमों का पालन करें, लगातार मास्क लगाएं और सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें. उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक के लोग कोरोना टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना का टीका लगवाएं जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहे. छाबड़ा ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. हम सबको सतर्क और जागरूक रहना होगा. तभी हम इस कोरोना महामारी से जंग जीत सकेंगे.
बिलासपुर में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले कोचिंग संस्थान सील
बेमेतरा में बढ़ता कोरोना का ग्राफ
बेमेतरा जिले में लगतार कोरोना संक्रमण का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले दिन 333 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है. जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,642 पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में अगले 9 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.