बेमेतरा: शहर में चल रहे पाइप लाइन विस्तार के कार्य का बुधवार को विधायक आशीष छाबड़ा ने जायजा लिया. इस दौरान विधायक छाबड़ा ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सड़कों पर गड्ढे छोड़े जाने के कारण विधायक ने नाराजगी जाहिर की.
शहर में जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार का कार्य पीएचई विभाग कर रही है. इस दौरान कई जगहों पर गड्ढे कर छोड़ दिए हैं. इसे लेकर शहरवासी और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है इसकी शिकायत उन्होंने विधायक आशीष छाबड़ा से की. विधायक आशीष छाबडा ने गड्ढों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: बेमेतरा: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने साजा क्षेत्र में 57 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
विधायक ने ली पीएचई और नगर पालिका की संयुक्त बैठक
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर के निरीक्षण के बाद पीएचई विभाग और नगर पालिका प्रशासन सहित पार्षदों की संयुक्त रुप से बैठक ली, जिनमें उन्होंने शहर में जगह-जगह खोदे जा रहे गड्ढों पर नाराजगी जताई. त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों को हो रही परेशानी के कारण कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
![Water magnification scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-03-mla-phe-pipe-line-vistar-fatkar-rtu-cg10007_11112020225531_1111f_1605115531_1110.jpg)
यह भी पढ़ें: बेमेतरा: धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में लगी आग, 7 दिनों में आगजनी की 6 घटनाएं
'सुधार नहीं होने पर दर्ज कराएंगे FIR'
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि एक ओर शहर में सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं, तो दूसरी ओर पीएचई विभाग गड्ढे खोदकर काम अधूरा छोड़ दिया है. इससे न सिर्फ शहर के लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि त्योहार के मद्देनजर व्यापारी भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग यदि जल्द सुधार कार्य नहीं करता है तो विभाग पर FIR कराया जाएगा.