बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह में कोरोना केस लगातार बढ़े हैं. इस बीच राज्य में लॉकडाउन के सवाल पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार का कर्फ्यू और लॉकडाउन नहीं लगाएगी. ये हम पहले भी स्पष्ठ कर चुके हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गुरुवार को बेमेतरा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में कोरोना एक बार फिर बढ़ रहा है. जिससे बचाव बेहद जरूरी है. हम बार-बार अपील कर रहे हैं कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन होना चाहिए.
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य शासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापक उपाय किये जा रहे हैं. हम कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल होंगे. सरकार के प्रयासों से कोविड-19 के वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, अस्पतालों में, मेडकिल कॉलेजों, में लोग वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं. छतीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसे हालात नहीं है.इसलिए हमने यह तय किया है कि फिलहाल यहां ना ही कर्फ्यू लगाया जाएगा और ना ही लॉकडाउन किया जाएगा.
कोरोना कमबैक: 1066 नए मरीज, 6 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा
लापरवाही पड़ रही भारी
बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जो परेशानी का सबब है. वहीं कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. शासन-प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की अपीन की जा रही है.