बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया आज बेमेतरा के दौरे पर पहुंचेंगे. बता दें अनिला भेड़िया जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं. अनिला भेड़िया शनिवार को बेमेतरा जिले के विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
केंद्र सरकार कीमत बढ़ाये और राज्य वैट घटाए यह संभव नहीं: रविंद्र चौबे
जिला अधिकारियों की बैठक
प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जिला मुख्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय अधिकारियों की दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक लेंगे. जिसके बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया शाम 3 बजे जिला खनिज संस्थान न्यास परिषद की बैठक में शामिल होंगे. दोनों मंत्री शाम 4.30 बजे ग्राम कठौतिया में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के निवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे.
किसानों को न्याय दिलाने JCCJ ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश
शनिवार को आयोजित होने वाली विभाग समीक्षा बैठक और खनिज संस्थान न्यास मद स्वशासी परिषद की बैठक के मद्देनजर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सर्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. कल बैठक में जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा और जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.