बेमेतरा: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास के साथ समाज कल्याण विभाग और प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने जिले के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें शासन के विकासकार्यों और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए गए कामों की समीक्षा की गई. वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और साजा से विधायक रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक आशीष कुमार छाबड़ा भी शामिल हुए.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम की ली जानकारी
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित और लॉकडाउन के संबंध में जानकारी ली. मंत्री ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को जिले में संक्रमण दर कम करने के लिए उनके सार्थक प्रयास की सराहना की है. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि अभी वर्तमान में बेमेतरा में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी भी जिला प्रशासन को कड़ाई से लॉकडाउन का परिपालन करना है. अनावश्यक भीड़ पर काबू पाना है. भेड़िया ने कहा कि राज्य में अभी-अभी एक नया ब्लैक फंगस नामक बीमारी की पुष्टि हुई है. इसके लिए बेमेतरा जिले को पहले से ही सतर्क रहना पडे़गा.
बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल दें मुआवजा: कृषि मंत्री
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारियों से असामयिक वर्षा से जो फसलों की हानि हुई है और उससे प्रभावित रकबा की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक क्षति के लिए उन्हें आर्थिक अनुदान तत्काल दिया जाए. किसी भी किसान के द्वारा कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए. कृषि मंत्री ने सरकार की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में जितनी भी गोबर की खरीदी हुई है उसका जल्द से जल्द वर्मी कम्पोष्ट खाद बनाया जाए. ताकि समय पर हर जरुरतमंद किसान को वर्मी कम्पोष्ट की पूर्ती हो सके. समय पर किसानों के पास वर्मी कम्पोष्ट खाद पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए कृषि मंत्री ने जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला पंचायत सीईओ को मनरेगा में रोजगार संबंधित कार्य को आगे बढ़ाने को कहा और लंबित स्वीकृत कार्यों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. ताकि मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके.
डोंगरगांव में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों पर रेत माफिया ने किया हमला
संसदीय सचिव ने अवैध शराब बिक्री पर दिए निर्देश
नवागढ़ विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जिले में चल रहे ऑनलाइन शराब की बिक्री के संबंध में जानकारी ली. संसदीय सचिव ने कहा कि पुराने समय में जो कोचिया पद्धति के माध्यम से शराब बिक्री होती थी उसे अभी बंद करना है, ताकि सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसका पालन हो सके.
बैठक में प्रभारी मंत्री को कलेक्टर ने दी ये जानकारी
कलेक्टर शिवअनंत तायल ने जिले में चल रहे प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी. कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ के माध्यम से 120 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सेंशन हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़ में कोरोना और ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर सारी व्यवस्था की गई है. इसमें जम्बो सिलेंडर 1:3 के अनुपात में उपलब्ध है. जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसके अलावा सीटी स्कैन मशीन का टेंडर भी निकाला गया है. जिले में धान की डीलिंग के लिए संभाग मुख्यालय दुर्ग में समन्वय स्थापित किया गया है.
रायपुर के नालंदा की तर्ज पर दुर्ग के पाटन में भी बनेगी लाइब्रेरी
प्रभारी मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस चौकी और जिला सीमा में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि अभी तक कोरोना ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना लिया गया है. लॉकडाउन में देशी शराब की कालाबजारी करने वालों के ऊपर कार्रवाई जारी है और अब तक 900 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है. वर्चुअल बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा के साथ अन्य विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे.