ETV Bharat / state

बेमेतरा: MBBS डॉक्टर और पुलिस जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, वार्ड 17 सील - bemetara mbbs doctor corona positive

बेमेतरा में सोमवार की शाम AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार 4 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी संक्रमितों को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

mbbs doctors and police jawan found corona positive
बेमेतरा जिला सील
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:55 PM IST

बेमेतरा: AIIMS ने सोमवार की शाम की जारी रिपोर्ट में जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक मरीज बेरला ब्लॉक के ग्राम गुधेली का निवासी है, जो 23 वर्ष का युवक है. वहीं 2 मरीज बेमेतरा पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. वहीं 1 मरीज बेमेतरा ब्लॉक के बैजी गांव का रहने वाला है. जिन्हें जिला कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

mbbs doctors and police jawan found corona positive
बेमेतरा में वार्ड 17 सील

MBBS डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव

रविवार रात को AIIMS की जारी रिपोर्ट में जिले के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दोनों मरीजों में से 1 को जिला अस्पताल में पदस्थ MBBS डॉक्टर है और स्टाफ की टीम का हिस्सा था. बताया गया कि जो मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहा था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी 6 प्रशिक्षुओं को बेमेतरा वापस लाया गया. जिसके बाद से सभी को 23 जुलाई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें सभी 6 में 5 की सैंपल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 4 निगेटिव और 1 पॉजिटिव मिला है और 1 की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं वार्ड 17 के बाजार मार्ग को सील कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरिया: प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मचाया उत्पात, स्कूल में रखे सामान को पहुंचाया नुकसान


कोविड अस्पताल से 7 मरीज हुए स्वास्थ्य

कबीरदास अस्पताल में भर्ती 17 में से 7 मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई है. रिलीव होने वाले 4 मरीज बेरला ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं. वहीं एक मरीज बेमेतरा ब्लॉक के पीपरभट्ठा गांव और दो मरीज नवागढ़ ब्लॉक के सेमरिया गांव के हैं. जो रिलीज होने के बाद निर्धारित अवधि तक अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. CHMO कार्यालय के मुताबित जिले में अब तक कोरोना के 127 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे 108 स्वास्थ्य लाभ लेकर घर वापस आ चुके हैं. वहीं 19 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

बेमेतरा: AIIMS ने सोमवार की शाम की जारी रिपोर्ट में जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक मरीज बेरला ब्लॉक के ग्राम गुधेली का निवासी है, जो 23 वर्ष का युवक है. वहीं 2 मरीज बेमेतरा पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. वहीं 1 मरीज बेमेतरा ब्लॉक के बैजी गांव का रहने वाला है. जिन्हें जिला कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

mbbs doctors and police jawan found corona positive
बेमेतरा में वार्ड 17 सील

MBBS डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव

रविवार रात को AIIMS की जारी रिपोर्ट में जिले के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दोनों मरीजों में से 1 को जिला अस्पताल में पदस्थ MBBS डॉक्टर है और स्टाफ की टीम का हिस्सा था. बताया गया कि जो मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहा था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी 6 प्रशिक्षुओं को बेमेतरा वापस लाया गया. जिसके बाद से सभी को 23 जुलाई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें सभी 6 में 5 की सैंपल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 4 निगेटिव और 1 पॉजिटिव मिला है और 1 की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं वार्ड 17 के बाजार मार्ग को सील कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरिया: प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मचाया उत्पात, स्कूल में रखे सामान को पहुंचाया नुकसान


कोविड अस्पताल से 7 मरीज हुए स्वास्थ्य

कबीरदास अस्पताल में भर्ती 17 में से 7 मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई है. रिलीव होने वाले 4 मरीज बेरला ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं. वहीं एक मरीज बेमेतरा ब्लॉक के पीपरभट्ठा गांव और दो मरीज नवागढ़ ब्लॉक के सेमरिया गांव के हैं. जो रिलीज होने के बाद निर्धारित अवधि तक अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे. CHMO कार्यालय के मुताबित जिले में अब तक कोरोना के 127 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे 108 स्वास्थ्य लाभ लेकर घर वापस आ चुके हैं. वहीं 19 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.