बेमेतरा: प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही है. सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र में युवती को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर जिले के बिल्हा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शंकर पटेल बताया जा रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया हैं.
24 अक्टूबर को युवती ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल में कोई अज्ञात व्यक्ति अश्लील मैसेज भेज रहा है. जिससे वो काफी परेशान है. युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
पढ़ें: बिलासपुर: लड़कियों को भेजता था अश्लील फोटो और मैसेज, पहुंचा हवालात
लगातार बढ़ रहे महिला संबंधी अपराध
बेमेतरा जिले में इन दिनों लगातार नाबालिक युवती और महिलाओ से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं. लगातार महिलाओं से अनाचार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न और मोबाइल से अश्लील मैसेज करने की शिकायतें आ रही हैं.