ETV Bharat / state

जगदलपुर में युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:14 AM IST

जगदलपुर में युवती को शादी का झांसा देकर 16 दिनों तक उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

accused arresed
गिरफ्तार आरोपी

बस्तर: जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को धर दबोचा.

परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि फरवरी महीने में रमेश नाम के युवक ने पहले तो क्षेत्र की एक युवती को अपने प्रेम प्रसंग में फंसाया. उसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 16 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने रमेश से शादी करने की बात की, तो वह अचानक फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोरठपाल निवासी अपने मामा के घर छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी रमेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया.

बेमेतरा में शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजधानी में शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला ने भी दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शादीशुदा महिला का दावा है कि उसी इलाके में रहने वाले राहुल नाम के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और जब बात साथ रहने की आई, तो वो मुकर गया. महिला की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बेमेतरा में भी शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी 22 अप्रैल को बेमेतरा से गिरफ्तार किया गया. युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने आरोपी को कोविड जांच के बाद जेल भेजा.

बस्तर: जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को धर दबोचा.

परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि फरवरी महीने में रमेश नाम के युवक ने पहले तो क्षेत्र की एक युवती को अपने प्रेम प्रसंग में फंसाया. उसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 16 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने रमेश से शादी करने की बात की, तो वह अचानक फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोरठपाल निवासी अपने मामा के घर छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी रमेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया.

बेमेतरा में शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजधानी में शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला ने भी दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शादीशुदा महिला का दावा है कि उसी इलाके में रहने वाले राहुल नाम के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और जब बात साथ रहने की आई, तो वो मुकर गया. महिला की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

बेमेतरा में भी शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी 22 अप्रैल को बेमेतरा से गिरफ्तार किया गया. युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने आरोपी को कोविड जांच के बाद जेल भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.