बेमेतराः भूपेश सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 15वीं जयंती पर प्रदेशभर में उनके विचारों को पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिले में बुधवार को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में भजन संध्या के साथ ही रैली निकालकर गांधी के विचारों को लोगों के सामने रखा और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
बापू के विचारों से दिया संदेश
ग्राम पडकीडीह अंधियारखोर के युवाओं ने गांधी जंयती पर स्वच्छता रैली निकालकर आस-पास के गांवों में जाकर साफ-सफाई की. ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और सफाई बनाए रखने की अपील की. नगर के कृषि उपज मंडी में समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने 150 स्कूली छात्रों को महात्मा गांधी की वेशभूषा में तैयार किया और नशामुक्ति का अभियान चलाकर संदेश दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालकर गांधीजी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गया.
राशन कार्ड का वितरण
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही साफ-सफाई भी की गई. ग्रामीणों ने ग्राम सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. वहीं ग्रामीणों को राशन कार्ड का वितरण किया गया.