ETV Bharat / state

बेमेतरा: मारो शराब दुकान पर तकरार समाप्त, लिखित आश्वासन के बाद माने ग्रामीण - बेमेतरा में शराब दुकान को लेकर प्रदर्शन

नगर पंचायत मारो में शराब दुकान खुलने के बाद से लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे थे. आखिरकार ये विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया. शराब दुकान को हटाए जाने के संबंध में लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.

maaro liquor shop will be relocated in bemetara
बेमेतरा
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:08 PM IST

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो के कापापारा-भिलौनी रोड पर शराब दुकान के संचालन को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी. शराब दुकान को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे. कलेक्टर की अगुवाई में जिला कार्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. बैठक में शराब दुकान को दूसरे जगह स्थांनातरित करने का लिखित आश्वासन दिया गया. प्रशासन ने शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए ग्रामीणों से 3 महीने का वक्त मांगा है. लिखित आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया.

मारो शराब दुकान पर तकरार समाप्त

ग्रामीण पिछले 4 दिन से लगातार शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन ने आखिरकार ग्रामीणों के आंदोलन के आगे हारकर शराब दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करने का फैसला लिया. 19 फरवरी से शराब दुकान को फिर से संचालित किया जाएगा. इस बीच पुलिस-प्रशासन भी मौजूद रहेगा.

बेमेतरा जनपद सीईओ से नाराज हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने छोड़ी बैठक

ग्रामीणों का विरोध
मारो के शराब दुकान को स्थानांतरित करके कापापारा बिलोनी मार्ग पर शुरू किया गया था. भिलौनी गांव के ग्रामीणों सहित अंचल के ग्रामीणों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण लगातार चार दिनों तक तंबू गाड़कर प्रदर्शन करते रहे थे. आबकारी विभाग के अधिकारी और नवागढ़ एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने बातचीत से इनकार कर दिया.

ग्रामीण क्यों कर रहे विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहुंचने का एक ही रास्ता है. बच्चे उसी रास्ते से स्कूल जाते हैं. इसलिए गांव के प्रवेश द्वार पर शराब दुकान का संचालन ठीक नहीं है. जिला कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एडिशनल एसपी विमल बैस सहित आबकारी विभाग के अधिकारी और भिलौनी गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो के कापापारा-भिलौनी रोड पर शराब दुकान के संचालन को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी. शराब दुकान को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे. कलेक्टर की अगुवाई में जिला कार्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. बैठक में शराब दुकान को दूसरे जगह स्थांनातरित करने का लिखित आश्वासन दिया गया. प्रशासन ने शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए ग्रामीणों से 3 महीने का वक्त मांगा है. लिखित आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया.

मारो शराब दुकान पर तकरार समाप्त

ग्रामीण पिछले 4 दिन से लगातार शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन ने आखिरकार ग्रामीणों के आंदोलन के आगे हारकर शराब दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करने का फैसला लिया. 19 फरवरी से शराब दुकान को फिर से संचालित किया जाएगा. इस बीच पुलिस-प्रशासन भी मौजूद रहेगा.

बेमेतरा जनपद सीईओ से नाराज हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने छोड़ी बैठक

ग्रामीणों का विरोध
मारो के शराब दुकान को स्थानांतरित करके कापापारा बिलोनी मार्ग पर शुरू किया गया था. भिलौनी गांव के ग्रामीणों सहित अंचल के ग्रामीणों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण लगातार चार दिनों तक तंबू गाड़कर प्रदर्शन करते रहे थे. आबकारी विभाग के अधिकारी और नवागढ़ एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने बातचीत से इनकार कर दिया.

ग्रामीण क्यों कर रहे विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहुंचने का एक ही रास्ता है. बच्चे उसी रास्ते से स्कूल जाते हैं. इसलिए गांव के प्रवेश द्वार पर शराब दुकान का संचालन ठीक नहीं है. जिला कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एडिशनल एसपी विमल बैस सहित आबकारी विभाग के अधिकारी और भिलौनी गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.