बेमेतरा: प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में परंपरागत खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए खेलगढ़िया सामग्री खरीदी के निर्देश हैं. इसके बावजूद स्कूलों में शिक्षकों की ओर से खरीदी जाने वाली खेलगढ़िया सामग्री में गड़बड़ी सामने आई है. आरोप है कि शिक्षकों द्वारा ब्रोकर्स के माध्यम से निम्न गुणवत्ता वाले खिलौने खरीदे जा रहे हैं.
इसकी सप्लाई पड़ोसी जिला बलौदाबाजार से की जा रही है. आलम यह है कि जिले के कई स्कूलों में अब तक खेलगढ़िया समाग्री की खरीदी नहीं की गई है, जिन्हें विभाग ने समाग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
8 हजार की राशि का आवंटन
जिले में प्राथमिक शालाओं के लिए 3 हजार और पूर्व माध्यमिक शालाओं के लिए 5 हजार की राशि का आवंटन किया गया है. बता दें कि शिक्षा विभाग में फिनायल क्लीनर खरीदी में गड़बड़ी के बाद यह दूसरी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.
जांच कराएंगे
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने कहा कि हमें आपके माध्यम से खेलगढ़िया समाग्री की खरीदी में गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है, जिसकी जांच कराई जाएगी.