ETV Bharat / state

बेमेतरा: स्कूल और कॉलेज के पास से हटाई गई शराब दुकान, लंबे वक्त से हो रहा था विरोध

बेरला नगर पंचायत में स्कूल और कॉलेज के पास से शराब दुकान को हटाया गया. 3 महीने चले लंबे विरोध के बाद स्कूल और कॉलेज के स्टूंडेंट्स को राहत मिली है.

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:57 PM IST

बेमेतरा: स्कूल और कॉलेज के पास से हटाई गई शराब दुकान

बेमेतराः जिले के बेरला नगर पंचायत में स्कूल और कॉलेज के पास से शराब दुकान को हटा लिया गया है. ETV भारत ने स्कूल और कॉलेज के पास शराब दुकान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दुकान हटाए जाने के बाद समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्कूली बच्चों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है, साथ ही ETV भारत को भी थैंक्स कहा है.

शराब दुकान से परेशान थे स्कूल, कॉलेज के बच्चे
स्कूल के पास देसी शराब दुकान और कॉलेज के पास विदेशी शराब दुकान के होने से यहां पढ़ने वाले स्टूडेटस को काफी परेशानी होती थी. तत्कालीन कलेक्टर के आदेश दिए जाने बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई गई. बच्चों के परेशानी को देखते हुए समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया था. लगातार 3 महीनों के लंबे विरोध के बाद जिला प्रशासन ने आखिरकार शराब दुकान का स्थानांतरण दूसरी जगह पर कर दिया.

बेमेतराः जिले के बेरला नगर पंचायत में स्कूल और कॉलेज के पास से शराब दुकान को हटा लिया गया है. ETV भारत ने स्कूल और कॉलेज के पास शराब दुकान की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. दुकान हटाए जाने के बाद समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्कूली बच्चों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है, साथ ही ETV भारत को भी थैंक्स कहा है.

शराब दुकान से परेशान थे स्कूल, कॉलेज के बच्चे
स्कूल के पास देसी शराब दुकान और कॉलेज के पास विदेशी शराब दुकान के होने से यहां पढ़ने वाले स्टूडेटस को काफी परेशानी होती थी. तत्कालीन कलेक्टर के आदेश दिए जाने बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई गई. बच्चों के परेशानी को देखते हुए समाजसेवी संगठन, महिला कमांडो और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया था. लगातार 3 महीनों के लंबे विरोध के बाद जिला प्रशासन ने आखिरकार शराब दुकान का स्थानांतरण दूसरी जगह पर कर दिया.

Intro:एंकर-जिला प्रशासन द्वारा बेरला में स्कूल के निकट से देशी शराब दुकान हटाये जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने आज अंकुर समाज सेवी संगठन मितानिन संघ एवम स्कूली बच्चे कलेटोरेट पहुँचे और कलेक्टर आबकारी अधिकारी और मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया ।Body:जिले के बेरला में स्कूल के निकट से देशी शराब दुकान हटाने तत्कालीन कलेक्टर ने आदेश दिए थे जिसके बाद भी शराब दुकान नही हटाई जा रही थी जिसके विरोध में समाजसेवी संगठन और बेरला वासियो ने मोर्चा खोल दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन अपना दामन बचाने आनन फानन में रातो रात शराब दुकान का स्थानांतरण दूसरी जगह पर कर दिया ।Conclusion:अंकुर समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कहा कि शराब दुकान हटाने 3 महीने तक लंबी लड़ाई के बाद सफलता मिली है जिसमे कलेक्टर विधायक आबकारी विभाग एवम मीडिया का सहयोग मिला है उन्होंने कहा कि Etv Bharat ने का हमे शुरू से ही सहयोग मिला जिसके लिए धन्यवाद। वही समाज सेविका सपना चौबे ने कहा कि आगे में सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने आंदोलन जारी रहेगा।
बाईट-सपना चौबे समाजसेविका साजा
बाईट-राहुल टिकरिहा अध्यक्ष अंकुर समाज सेवो संगठन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.