बेमेतरा : बेरला जनपद पंचायत के अध्यक्ष हीरा वर्मा ने विधायक आशीष छाबड़ा को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नये शाखा खोलने के लिए मांग पत्र सौंपा है. क्षेत्र के किसान लम्बे समय से नए शाखा की मांग कर रहे हैं. किसानों को हर साल खरीफ फसलों के लिए केसीसी लोन लेने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि ब्लॉक बेरला में 102 ग्राम पंचायत हैं. यहां के ज्यादातर लोग कृषि पर निर्भर हैं. वहीं ब्लॉक में 2 ही जिला सहकारी बैंक की शाखा होने के कारण किसानों को पैसा निकालने के लिए घंटों लाइन लगाना पड़ता है. इस को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी बैंक की एक और शाखा खोलने की जरूरत है, जिससे किसानों की तकलीफ कम हो सके.
विधायक ने ब्रांच खोलने की दी मंजूरी
क्षेत्र के किसानों की परेशानी को देखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को मांग पत्र सौंपा है और सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की है. विधायक ने मांग को गंभीरता से लेते हुए मंजूरी दी है और जल्द ही इसे पूरा कराने की बात कही है. इस दौरान जनपद पंचयात बेरला के सभापति पूजा टिकरिहा और अन्य सदस्य उपास्थित रहे.
पढ़ें:-SPECIAL: विश्व शरणार्थी दिवस, कोरबा में आज भी बांग्लादेशी रिफ्यूजीज़ को है स्थायी पुनर्वास का इंतजार
बता दें कृषि सम्बन्धी सभी काम सहकारी बैंक के जरिए किया जाता है. किसानों को कृषि लोन देने और धान विक्रय के बाद पैसे का भुगतान सहकारी बैंक के माध्यम से किया जाता है. क्षेत्र में किसानों की जनसंख्या ज्यादा होने और बैंक की शाखा सिर्फ दो होने की वजह से हर साल किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कभी-कभी समय पर पैसा नहीं मिलने से कृषि काम भी बाधित होता है और कम उपज होने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है.