ETV Bharat / state

देखिए हॉस्पिटल का हाल, कोई रेफर सेंटर का पता पूछे तो बताया जाता है जिला अस्पताल

बेमेतरा: सरकारें स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भले ही लाख दावे करती रहें लेकिन जमीनी हकीकत चौंकाने वाली नजर आती है. बेमेतरा के जिला अस्पताल में हालात ऐसे है कि ये मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है.

अस्पताल में भर्ती मरीज
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 4:34 PM IST

वीडियो
जिला अस्पताल यहां रेफर सेंटर नाम से जाना जाने लगा है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, जिससे इलाज कराने आए मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी 2 बजे के बाद ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी जाती है और आपातकालीन स्तिथि में आए मरीजों को बिना इलाज के ही सीधे रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता है.
undefined

अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है. इस अस्पताल में 6 डॉक्टर 16 नर्सिंग स्टॉफ है, लेकिन ये भी आपसी तालमेल से छुट्टी मार लेते हैं. मरीजों की माने तो यहां डॉक्टर सुबह के बाद सीधे शाम को राउंड लगाते हैं. साफ-सफाई पर अस्पताल प्रबंधन को आये दिन कलेक्टर की फटकार मिलती है, बावजूद इसके कोई असर नहीं हुआ है.

इस अस्पताल में सप्ताह में मात्र 2 दिन सोनोग्राफी होती है. अस्पताल के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. खुले में डस्टबिन के कचरे जलाये जाते है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर भी मरीज के परिजनों से बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं.

वीडियो
जिला अस्पताल यहां रेफर सेंटर नाम से जाना जाने लगा है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, जिससे इलाज कराने आए मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी 2 बजे के बाद ओपीडी की सेवाएं बंद कर दी जाती है और आपातकालीन स्तिथि में आए मरीजों को बिना इलाज के ही सीधे रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता है.
undefined

अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है. इस अस्पताल में 6 डॉक्टर 16 नर्सिंग स्टॉफ है, लेकिन ये भी आपसी तालमेल से छुट्टी मार लेते हैं. मरीजों की माने तो यहां डॉक्टर सुबह के बाद सीधे शाम को राउंड लगाते हैं. साफ-सफाई पर अस्पताल प्रबंधन को आये दिन कलेक्टर की फटकार मिलती है, बावजूद इसके कोई असर नहीं हुआ है.

इस अस्पताल में सप्ताह में मात्र 2 दिन सोनोग्राफी होती है. अस्पताल के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. खुले में डस्टबिन के कचरे जलाये जाते है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर भी मरीज के परिजनों से बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं.

Intro:(स्पेशल स्टोरी)
जिला अस्पताल बना रिफर सेंटर, निजी अस्पतालों के शरण लेने मरीज मजबूर
2बजे के बाद ओपीडी सेवा बंद, हप्ते में 2 दिन होते है सोनोग्राफी

बेमेतरा 10 फरवरी

जिले में "रिफर सेंटर "के नाम से महशूर बेमेतरा जिला अस्पताल इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है इस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है जिसके ख़ातिर यहाँ इलाज कराने आये मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल को विंडबना ऐसी है कि जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के बाद भी 2 बजे के बाद ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाती है ।और इलाज के लिए आये ग्रामीण मरीजो को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है ।

आप यदि बेमेतरा आकर रिफर सेंटर पूछेंगे तो लोग आपको जिला अस्पताल का रास्ता जरूर बता दिया जायेगा। क्यों कि जिले में यह रिफर सेंटर के नाम से महशूर हो चुका है यह ऐसा अस्पताल है जहाँ 24 घन्टे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नही है और आपातकालीन आये मरीजो को बिना मलहम किये सीधे रायपुर मेकाहारा रिफर कर दिया जाता है।

जिला अस्पताल में6 डॉक्टर 16 नर्सिंग स्टॉप बताये जाते है परंतु आपसी तालमेल से छुट्टी मार लेते है मरीजो की माने तो यहां डॉक्टर सुबह के बाद सीधे शाम को राउण्ड लगाते है साफ सफाई पर अस्पताल प्रबंधन को आये दिन कलेक्टर की फटकार मिलती है।अस्पताल में हप्ते में केवल 2 दिन सोनोग्राफी होती है।

अस्पताल में चारो तरफ गंगदी का अंबार है खुले में डस्ट बिन मेडिकल कचरे पदार्थ जलाये जाते है जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नही है और ऊपर से अस्पताल की नर्सिंग स्टॉप के द्वारा आये दिन मरीजो के परिजन से बात विवाद होना आम बात हो गयी है। आपको बता दे कि एक ऐसी ही घटना में कुछ महीने पहले एक महिला डीएसपी से एक नर्सिंग डॉक्टर ने बतमीजी की थी जिसके बाद महिला डीएसपी ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था।





Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.