बेमेतरा: पूरे देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इसकी वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद है, जिससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी की खबरें आई हैं मजदूरों की, जो अपने जीवनयापन करने कमाने-खाने एक जगह से दूसरी जगहों का रूख करते हैं. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मजगांव, ओरिया सहित करीब 5 गांव के 80 मजदूर उत्तरप्रदेश के कानपुर में फंसे हुए हैं.
रोजी रोटी की तलाश में जिले से बाहर गए मजदूरों को अब लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो जाने के कारण पैसे की कमी के साथ ही खाने-पीने की भी कमी हो रही है. वहीं ये मजदूर अब अपने घर वापस आने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. कानपुर में फंसे मजगांव के रहने वाले धर्मराज ने बताया कि उनके साथ छोटे बच्चो सहित कुल 80 लोग हैं, जो कानपुर में फंसे हुए हैं और यहां से वापस अपने घर जाना चाहते हैं.
बता दे कि जिले के 80 मजदूर कानपुर के महर्षि दयानंद विहार कल्याणपुर (कानपुर) में फंसे हैं, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर 6392478018 भेज कर प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है.