बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के 20 होनहार छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इन बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा.
इसी कड़ी में बेमेतरा जिले से अंधियारखोर के जय हिंद पब्लिक स्कूल की कक्षा नवमी की छात्रा कविता ध्रुव का चयन किया गया है. कविता ध्रुव के चयन से स्कूल परिवार और उनके परिजन बेहद खुश हैं.
'सपने जैसा होगा पीएम से मिलना'
वहीं कविता ध्रुव ने ETV भारत को बताया कि, 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में नाम शामिल होने से उत्सुक हूं. प्रधानमंत्री जी से मिलना बातचीत करना मेरे लिए सपने जैसा होगा.'
लगातार स्कूल को मिल रहा है इंस्पायर अवॉर्ड
जय हिंद पब्लिक स्कूल के संचालक विवेक तिवारी ने बताया कि, 'सन 2012 से 2019 तक लगातार हमारे स्कूल के बच्चों को इंस्पायर अवॉर्ड मिलता आ रहा है. हमारे स्कूल की कविता ध्रुव का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है, जिसके लिए मैं पीएम जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.'
'राज्य सरकार भी कराए ऐसे आयोजन'
स्कूल की प्राचार्य हेमलता साहू ने कहा कि, 'कविता का चयन स्कूल और जिले के लिए गौरव की बात है. मैं चाहती हूं कि राज्य सरकार भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करे, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो सकें.'