बेमेतरा: देवरबीजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें देवरबीजा सेंटर में लगभग 350 विद्यार्थियों का नाम नवोदय चयन परीक्षा के लिए आया था, लेकिन 254 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे. 96 बच्चे अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के बाद सभी बच्चों में नवोदय परीक्षा पास कर चयनित होने की उत्साह दिखी. हर साल नवोदय के लिए देवरबीजा में परीक्षाएं अयोजित की जाती है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाते है. जिसमें कुछ ही बच्चों का चयन नवोदय के लिए होता है.
पढ़े:बीएसएफ ने बचाई युवक की जान, सड़क किनारे पड़ा था घायल
नवोदय का परीक्षा बहुत ही कठिन माना जाता है. इस कारण विद्यार्थियों को काफी मेहनत करके परीक्षा दिलाते हैं. बता दें कि इस बार देवरबीजा में परीक्षा देने के लिए 50 किलोमीटर दूर बेरला क्षेत्र के विद्यार्थी आए थे. जिससे पालकों और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.