ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय चयन परीक्षा संपन्न, 254 बच्चे हुए शामिल - 254 बच्चे परीक्षा ने ही चयन परीक्षा दिलाया

शनिवार को नवोदय चयन परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. हालांकि कई छात्र अनुपस्थित भी रहे.

Jawahar Navodaya Selection test
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:06 PM IST

बेमेतरा: देवरबीजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें देवरबीजा सेंटर में लगभग 350 विद्यार्थियों का नाम नवोदय चयन परीक्षा के लिए आया था, लेकिन 254 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे. 96 बच्चे अनुपस्थित रहे.

जवाहर नवोदय चयन परीक्षा

परीक्षा के बाद सभी बच्चों में नवोदय परीक्षा पास कर चयनित होने की उत्साह दिखी. हर साल नवोदय के लिए देवरबीजा में परीक्षाएं अयोजित की जाती है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाते है. जिसमें कुछ ही बच्चों का चयन नवोदय के लिए होता है.

पढ़े:बीएसएफ ने बचाई युवक की जान, सड़क किनारे पड़ा था घायल

नवोदय का परीक्षा बहुत ही कठिन माना जाता है. इस कारण विद्यार्थियों को काफी मेहनत करके परीक्षा दिलाते हैं. बता दें कि इस बार देवरबीजा में परीक्षा देने के लिए 50 किलोमीटर दूर बेरला क्षेत्र के विद्यार्थी आए थे. जिससे पालकों और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बेमेतरा: देवरबीजा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें देवरबीजा सेंटर में लगभग 350 विद्यार्थियों का नाम नवोदय चयन परीक्षा के लिए आया था, लेकिन 254 बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे. 96 बच्चे अनुपस्थित रहे.

जवाहर नवोदय चयन परीक्षा

परीक्षा के बाद सभी बच्चों में नवोदय परीक्षा पास कर चयनित होने की उत्साह दिखी. हर साल नवोदय के लिए देवरबीजा में परीक्षाएं अयोजित की जाती है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाते है. जिसमें कुछ ही बच्चों का चयन नवोदय के लिए होता है.

पढ़े:बीएसएफ ने बचाई युवक की जान, सड़क किनारे पड़ा था घायल

नवोदय का परीक्षा बहुत ही कठिन माना जाता है. इस कारण विद्यार्थियों को काफी मेहनत करके परीक्षा दिलाते हैं. बता दें कि इस बार देवरबीजा में परीक्षा देने के लिए 50 किलोमीटर दूर बेरला क्षेत्र के विद्यार्थी आए थे. जिससे पालकों और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Intro:बेमेतरा: देवरबीजा स्थित शासकीय उच्च तर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित हुई।जिसमें देवरबीजा सेंटर में लगभग 350 विद्यार्थियों का नाम नवोदय चयन परीक्षा के लिए नाम आया था लेकिन 254 बच्चे परीक्षा विद्याल समयांतर में दी।96 बच्चे नही दिलाये परीक्षाBody:ज्ञात हो की परीक्षा दिलाने के बाद सभी बच्चो में उत्साह व नवोदय परीक्षा पास कर चयनित होने की ललक दिखी।विगत हो कि प्रतिवर्ष नवोदय के लिए देवरबीजा में परीक्षाएं अयोजित की जाती है।जिसमे सैकड़ो छात्र-छात्राएं परीक्षा दिलाते है।
जिसमे कुछ का ही चयन नवोदय के लिए होता है।वैसे तो नवोदय का परीक्षा बहुत ही कड़ा व कठिन माना जाता है।इस कारण विद्यार्थियों को काफी मेहनत करके परीक्षा दिलाना पड़ता है।चूंकि बीते कुछ वर्षों में देवरबीजा क्षेत्र से नवोदय के परीक्षा के लिए काफी उत्सुकता स्थानीय विद्यार्थियों में देखी जा रही हैConclusion:आप को बता दे की इस बार देवरबीजा मे परीक्षा दिलाने के लिए 50 किलोमीटर दूर दराज के बेरला क्षेत्र के विद्यार्थी सम्मिलित होने आए थे।जिनमे बेरला ब्लॉक के भीम्भौरी, हसदा, कुसमी, लेजवारा, सरदा, बरगांव ,सांकरा जैसे सरीखे दूरस्थ गाँव से विद्यार्थी पहुंचे थे।इसमे गौर करने वाली बात यह रही कि देवरबीजा क्षेत्र के विद्यार्थी दूरस्थ क्षेत्र के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दिलाने गए।वही अन्य दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थी देवरबीजा के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दिलाने पहुंचे।जिससे पालकों व विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
-----
बाइट:अर्जुन सिंह ठाकुर केंद्रा अध्यक्ष

बाइट :आर एस पाटिल सी एल ओ

बाइट :ए एन ठाकुर एबीईओ

बाइट:शेष नारायण साहु पालक ग्राम कुसमी

बाइट :रमेश कुमार साहु पालक भाठासोरी

बाइट:मनोज मिश्रा पालक भिभौरी
Last Updated : Jan 13, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.