बेमेतराः आचार संहिता लागू होते ही चुनावी तैयारियों शुरू हो गयी है. इस क्रम में कलेक्टर महादेव कावरे ने आला अधिकारियों की बैठक ली. इसमें अधिकारियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी गई.
बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा में 729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बेमेतरा में 245, साजा में 186 और नवागढ़ विधानसभा में 298 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 13 मार्च से मतदान दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें 1 हजार 800 कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
5 संगवारी मतदान केंद्र होंगे
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभाओं में 5 संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसकी कमान महिलाएं संभालेंगी. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर निकाले जाएंगे. आपराधिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. साथ ही लाइसेंस धारियों के शास्त्र थानों में जमा किया जाएंगे. मतदाता चुनाव संबंधी जानकारी 1950 पर कॉल कर पा सकते हैं.