ETV Bharat / state

Bemetara: पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, नौकरी में रेगुलर करने की मांग हुई तेज - ब्लॉक अध्यक्ष आत्म प्रकाश पांडे

छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ बेमेतरा के तहत हड़ताल जारी है. नौकरी में रेगुलर करने की मांग को लेकर यह आंदोलन जारी है.

Indefinite strike of panchayat secretaries
पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 5:38 PM IST

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

बेमेतरा: शहर में जिलेभर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल में जाने के पहले पंचायत सचिव संघ ने 20 मार्च को बेमेतरा जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि " प्रोबेशन के बाद रेगुलर नियुक्ति नहीं करने की वजह से पंचायत सचिव हड़ताल कर रहे हैं, जो अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी."

बजट से पंचायत सचिव निराश: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आत्म प्रकाश पांडे ने कहा कि "शासकीयकरण करने की मांग काफी दिनों से अटकी है. हमें सरकार के द्वारा बजट में मांग पूरा करने का भरोसा दिया गया था, लेकिन हमें निराशा ही हाथ लगी है. जिसके कारण हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं."

सरकार ने किया था मांग पूरा करने का वादा: सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "17 फरवरी को मंत्री रविन्द्र चौबे ने भरोसा दिया था कि, सरकार पंचायत सचिवों को रेगुलर करेगी. प्रदेश सरकार ने 6 मार्च को विधानसभा में इस साल का बजट लाया, जिससे हमें निराशा हाथ लगी है. प्रदेश भर से करीब 11 हजार पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में नांदघाट नेशनल हाईवे पर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार


चुनावी साल में जगी उम्मीद: प्रदेश में 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न संगठन के लोग अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तृतीया श्रेणी कर्मचारी संघ, कोतवाल रसोइया संघ के बाद अब, पंचायत सचिव संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

बेमेतरा: शहर में जिलेभर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल में जाने के पहले पंचायत सचिव संघ ने 20 मार्च को बेमेतरा जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि " प्रोबेशन के बाद रेगुलर नियुक्ति नहीं करने की वजह से पंचायत सचिव हड़ताल कर रहे हैं, जो अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी."

बजट से पंचायत सचिव निराश: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आत्म प्रकाश पांडे ने कहा कि "शासकीयकरण करने की मांग काफी दिनों से अटकी है. हमें सरकार के द्वारा बजट में मांग पूरा करने का भरोसा दिया गया था, लेकिन हमें निराशा ही हाथ लगी है. जिसके कारण हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं."

सरकार ने किया था मांग पूरा करने का वादा: सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "17 फरवरी को मंत्री रविन्द्र चौबे ने भरोसा दिया था कि, सरकार पंचायत सचिवों को रेगुलर करेगी. प्रदेश सरकार ने 6 मार्च को विधानसभा में इस साल का बजट लाया, जिससे हमें निराशा हाथ लगी है. प्रदेश भर से करीब 11 हजार पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में नांदघाट नेशनल हाईवे पर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार


चुनावी साल में जगी उम्मीद: प्रदेश में 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर विभिन्न संगठन के लोग अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तृतीया श्रेणी कर्मचारी संघ, कोतवाल रसोइया संघ के बाद अब, पंचायत सचिव संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.