बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट पेश करेंगे. कोरोना महामारी का बुरा दौर झेल रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदे हैं. पहली बार भूपेश सरकार बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड बजट भी पेश कर सकती है. बजट को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार 26 महीने में 36 हजार करोड़ कर्ज ले चुकी है. सरकार को प्रदेश में विकास कार्य करने चाहिए.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 26 महीने हो गए हैं. इन 26 महीनों में जिस तरह से छत्तीसगढ़ में वित्तीय कुप्रबंधन देखने को मिला वह प्रदेश को दिवालिया की ओर ले जाने की कोशिश है. प्रदेश सरकार अब तक 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. सरकार का पैसा कर्ज चुकाने में चला जा रहा है.
कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों के साथ की वादाखिलाफी
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इन 2 सालों में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के अलावा कोई विकास कार्य नहीं किया है. किसानों को 2 साल का बोनस और 25 सौ रुपए क्विंटल की राशि धान बिकने के 1 साल बाद भी नहीं मिल पाई है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े वादे करके आई लेकिन अपने किए वादों को ही पूरा नहीं कर पा रही है.
![In Bemetra former CM Raman Singh many allegations against Bhupesh Baghel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-ex-cm-raman-singh-bmt-bayan-rtu-cg10007_01032021083727_0103f_1614568047_1024.jpg)
कोलकाता में बरसे सीएम भूपेश- पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से
कागजों में सीमित गोधन न्याय योजना
रमन सिंह ने कहा कि ढाई साल गुजर गए हैं. अब बचे हुए दिनों में सरकार को विकास के कार्य करना चाहिए. गोबर खरीदी को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी सिर्फ कागजों पर ही सिमट गई है. आधा गोबर तो पानी में बह गया. आधे का हिसाब-किताब नहीं है. गौठान में ना तो शेड की व्यवस्था है ना ही चारे की व्यवस्था है.
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि 26 महीने में ही प्रदेश की जनता का सरकार से मोहभंग हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बंगाल चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बंगाल के लोग छत्तीसगढ़ आकर कांग्रेस की स्थिति देख लें, तो वहां कभी भी कांग्रेस सरकार नहीं बनने देंगे.